6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशील मोदी ने कहा, बिहार में हमेशा के लिए बुझ चुकी है लालटेन, जानें अन्‍य नेताओं ने क्‍या कहा?

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अब बिहार के हर घर में बिजली आ चुकी है. लालटेन सदा के लिए बुझ गया है. उन्होंने भीड़ का आह्वान करते हुए कहा कि शक्तिशाली व संपन्न बिहार के लिए संकल्प लीजिए. उन्होंने कहा कि पिछली बार से अधिक […]

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अब बिहार के हर घर में बिजली आ चुकी है. लालटेन सदा के लिए बुझ गया है.
उन्होंने भीड़ का आह्वान करते हुए कहा कि शक्तिशाली व संपन्न बिहार के लिए संकल्प लीजिए. उन्होंने कहा कि पिछली बार से अधिक सीट एनडीए जीतेगा. उन्होंने लोगों से 40 की 40 सीटें एनडीए को देेने की अपील की. मोदी ने कहा कि 1999 में भाजपा–जदयू–राम विलास पासवान के गठबंधन ने संयुक्त बिहार में 54 में 40 सीट जीत कर अटल बिहारी वाजपेयी को पीएम बनाने का काम किया था. 2009 में भाजपा-जदयू ने 40 में 32 सीटों पर जीत हासिल की. 2014 में भाजपा और लोजपा ने 31 सीटें जीत कर नमो को पीएम बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. पहले सिंगल इंजन था अब तो नीतीश कुमार का दूसरा इंजन भी जुड़ चुका है.
2019 में नीतीश कुमार और राम विलास पासवान के साथ मिल कर पहले से ज्यादा सीट जीत कर फिर से एक बार नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनायेंगे. 10 गीदड़ मिल कर एक शेर का मुकाबला नहीं कर पायेंगे. प्रधानमंत्री का अभिनंदन करते हुए मोदी ने कहा कि पड़ोसी को बता दिया गया है कि यह 26/11 के मुंबई आतंकी हमले में 250 से ज्यादा लोगों के मारे जाने के बावजूद चुप रहने वाला देश नहीं.
कैदी लोग महागठबंधन चला रहे हैं -ललन सिंह
जल संसाधन मंत्री व जदयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने संकल्प रैली में कहा कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की जोड़ी विकास कर रही है. महागठबंधन पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि इसे कैदी लोग चला रहे हैं. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद जेल में हैं. शाहबुद्दीन और राजवल्लभ यादव जेल में है. श्री सिंह ने कहा कि राज्य की सभी लोकसभा सीट जीतना हमारा लक्ष्य है. मोदी और नीतीश कुमार के संदेश को घर- घर तक पहुंचाना है. एक-एक धर में दस्तक देना है. उन्होंने कहा कि जल्द ही चुनावी जंग का एलान होनेवाला है. हमें बिहार की सभी सीट की जीत का संकल्प लेना है.
मोदी ने दुनिया में मनवाया भारत का लोहा-पारस
लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तथा पशु एवं मत्स्य संसाधन छतपशुपति कुमार पारस ने संकल्प रैली में जनता के सामने केंद्र और राज्य सरकार की खूबियों को गिनाया. पारस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा की घटना का जिस चतुराई से बदला लिया उससे पूरी दुनिया भारत की कूटनीति का लोहा मान रही है.
केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का हवाला देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री भारत के हर गरीब को घर, भोजन और इलाज की चिंता से मुक्त कर रहे हैं. लोजपा की शुरू से ही मांग थी कि गरीब सवर्णों को भी 15 फीसदी आरक्षण मिलना चाहिये.
बिहार परिवर्तन की धरती है-वशिष्ठ
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने संकल्प रैली में कहा कि बिहार परिवर्तन की धरती है. इसी गांधी मैदान से जेपी ने संपूर्ण क्रांति का नारा दिया था. उन्होंने कहा कि देश मजबूत नेतृत्व के हाथ में है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का चौमुखी विकास हो रहा है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सिंह ने कहा कि देश ने कई क्षेत्रों में छलांग लगाई है. देश की सीमा सुरक्षित है. पीएम के लिए जब परीक्षा की घड़ी होती है जब कोई देश के स्वाभिमान को आघात पहुंचाता है.
सरकार को मिलें बीस साल और-ललन
रालोसपा (ललन गुट) के अध्यक्ष एवं विधायक ललन पासवान ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में मोदी सरकार और बिहार में नीतीश सरकार को 20 साल और मिलने चाहिए. नरेंद्र मोदी को पीएम बनाए बिना इस देश का भला नहीं होने वाला है . दशकों से कांग्रेस राज कर रही थी, लेकिन कभी उसने पाकिस्तान और चीन को करारा जवाब नहीं दिया. मोदी ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है . मोदी के हाथों में ही भारत का भविष्य है.
कदम से कदम मिलाकर खड़े हैं-बिजेंद्र
ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए के साथ आम- अावाम है जबकि महागठबंधन में पति-पत्नी, बेटा-बेटी. उन्होंने कहा कि निर्णय आवाम को करना है. श्री यादव ने कहा कि बिहार पहला राज्य है जहां पंचायतीराज में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण है. नौजवानों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ दिया जा रहा है.
सरकार ने की सभी की चिंता-प्रेम कुमार
कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि कांग्रेसी सरकार ने 55 साल में जो नहीं किया, एनडीए सरकार ने 55 महीने में कर दिखाया है. सरकार ने सभी वर्गों की चिंता की है. भारत के विकास के मॉडल की चर्चा दुनिया में हो रही है. बिहार को चौथा कृषि कर्मण्य पुरस्कार फिर मिलने जा रहा है.
लोगों ने साबित की प्रामाणिकता-शाहनवाज
राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनबाज हुसैन ने कहा कि बिहार के लोगों ने हर मोड़ पर अपनी प्रमाणिकता साबित की है. सब एकट्ठा होकर देशहित में काम कर रहे हैं. इस बार मिशन-40 तय है. उन्होंने कहा कि पुलवामा पर आतंकी हमला होने के बाद सेना को पूरी तरह कार्रवाई के लिए छूट देने के बाद पहली बार बिहार की धरती पर प्रधानमंत्री आ रहे हैं. बिहार सबसे अलग है.
संकल्प रैली सबसे सफलतम, इसके लिए बिहार की जनता को धन्यवाद -नित्यानंद राय
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने संकल्प रैली को सबसे सफलतम रैली बताते हुए कहा कि बिहार की जनता ने नरेंद्र मोदी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया है. इस रैली की सफलता के लिए बिहार की समस्त जनता को धन्यवाद और बधाई देते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीटों पर भाजपा की जीत होगी.
नरेंद्र मोदी ने मजबूत इच्छाशक्ति वाला साहसिक नेतृत्व दिया है. इस रैली में पांच लाख लोगों के शामिल होने का दावा करते हुए कहा कि कड़ी धूप और इसके बाद बारिश के बाद भी पीएम का भाषण लगातार सुनते रहे. बिहार के कोने-कोने से लोग आये, जिसमें नौजवान, महिला, बुजुर्ग समेत अन्य सभी वर्ग के लोग शामिल थे.
राजद को विकास नहीं दिख रहा-नंद किशोर यादव
पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर
यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने शहीद जवानों की शहादत को बेकार जाने नहीं दिया. अभिनंदन का अभिनंदन करते हैं. उन्होंने कहा कि राजद के लोगों को विकास नहीं दिख रहा, तो चश्मा का नंबर बदल लें. बिहार के लोग विरोधी पार्टी को चुनाव में धोबिया पाट मारकर चारों खाने चित कर देंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में विकास पुरुष नीतीश कुमार और केंद्र सरकार मिलकर हर तरफ विकास कर रही है.
नरेंद्र मोदी ने जो संकल्प लिये, उन सभी को पूरा किया -राधामोहन
कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि 2014 में शपथ ग्रहण के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने जितने भी संकल्प लिये थे, वह सभी पूरे किये हैं. अकेले कृषि मंत्रालय का बजट 1.21 लाख करोड़ से बढ़ कर 2.11 लाख करोड़ हो गया है. लंबित पड़ी 99 परियोजनाओं में 65 पूरी हो चुकी हैं. शेष इस वर्ष के अंत तक पूरी हो जायेंगी. यूरिया की कालाबाजारी और मिलावट को रोकने के लिए इस नीम कोटेड कर दिया. बिहार को नीतीश कुमार के रूप में और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में काम करने वाले दो मुख्य लोग मिले हैं. देश को आगे बढ़ाने के लिए दोनों को मजबूत बनाना जरूरी है.
हमारी फौज की ताकत के आगे पाकिस्तान हुआ पस्त-डॉ सीपी ठाकुर
सांसद पद्मश्री डॉ. सीपी ठाकुर ने कहा कि हमारी फौज की ताकत के आगे पाकिस्तान पस्त हो गया है. हमारे प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान की करतूत का बदला जिस बहादुरी से लिया है. वह सराहनीय है. पूरी दुनिया इसकी सराहना कर रही है. पाकिस्तान विश्व से ऑउट हो गया है. आतंकी घटना के बाद से पहले दिन से ही हमारे पीएम कह रहे थे कि बदला लेकर ही रहेंगे और लिया भी. अपने कार्यकाल के दौरान पीएम ने सब को कुछ न कुछ दिया है. गरीब, पिछड़े के अलावा सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण देने का काम किया है. आगामी चुनाव में एनडीए की आश्चर्यजनक जीत होगी. फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे.
विपक्ष का खाता खुलने वाला नहीं-रामकृपाल
केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि आगामी 2019 के चुनाव में विपक्ष का खाता खुलने वाला नहीं है. विपक्ष मुद्दाविहीन हो चुका है. उन्होंने कहा कि मौजूदा एनडीए सरकार ने बिना भेदभाव के सभी के लिए काम किया है. योजनाओं की भरमार है. बिहार को जितनी राशि मिली, इतनी आज तक नहीं मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें