Advertisement
पटना : एनडीए की संकल्प रैली में पीएम मोदी ने गिनायीं सरकार की उपलब्धियां, कहा, सशक्त देश के लिए चाहिए मजबूत सरकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प रैली में कहा कि उनका पहला कार्यकाल बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने का था. अब 2019 के बाद का समय 21वीं सदी में देश को नयी ऊंचाई तक पहुंचाने का है. नये भारत की समृद्ध और सशक्त नींव तैयार करने के लिए फिर मजबूत सरकार की जरूरत है. उन्होंने मौजूदा […]
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प रैली में कहा कि उनका पहला कार्यकाल बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने का था. अब 2019 के बाद का समय 21वीं सदी में देश को नयी ऊंचाई तक पहुंचाने का है. नये भारत की समृद्ध और सशक्त नींव तैयार करने के लिए फिर मजबूत सरकार की जरूरत है.
उन्होंने मौजूदा केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 10 करोड़ गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा, 35 करोड़ का बैंक खाता खोला गया, 21 करोड़ लोगों को दो लाख की बीमा से सुरक्षा, सात करोड़ बहनों को रसोई गैस, तीन करोड़ से अधिक मध्यम वर्ग को आयकर के दायरे से छूट, डेढ़ करोड़ को अटल पेंशन योजना समेत ऐसी कई योजनाओं के अलावा 10 फीसदी सवर्ण गरीबों को आरक्षण देने जैसे फैसले सिर्फ इसलिए लेना संभव हो पाया कि केंद्र में मजबूत जनादेश की सरकार थी.
अगर देश में महामिलावट की सरकार होती, ऐसे फैसले नहीं होते. उन्होंने कहा कि जब अटलजी पीएम थे, तो कई योजनाएं शुरू हुई, लेकिन बीच में कांग्रेसी सरकार आने पर सभी काम धीरे हो गये. नीतीश कुमार इसके गवाह हैं, जब रेल मंत्री थे, तो कितना काम किया. बाद में सब रुक गया. जब 2014 में एनडीए की सरकार बनी, तो रुकी हुई सभी योजनाएं पूरी हुई.
चौकीदार खड़ा है दीवार बनकर : उन्होंने कहा कि सुरक्षा देश की हो या गरीबों की, आपका चौकीदार दीवार बनकर खड़ा है. देश की रक्षा-सुरक्षा के लिए जितने बड़े फैसला लिये जा रहे हैं, वे डंके की चोट पर लिये जा रहे हैं.
चारा के नाम पर क्या-क्या नहीं हुआ बिहार में : पीएम ने कहा कि आज पांच एकड़ या इससे कम जमीन वाले किसानों के खाते में हर साल छह रुपये सीधे ट्रांसफर किये जा रहे हैं, कोई बिचौलिया नहीं, कोई चोरी करने वाला नहीं. इस पैसे से किसान बीज, खाद, चारा, किटनाशक समेत अन्य को खरीद सकते हैं. बिहार में चारा के नाम पर क्या-क्या नहीं हुआ था. यह बिहार के लोग बेहतर जानते हैं. यह योजना एनडीए सरकार और आपके चौकीदार ने शुरू की है. यह बंद होने वाली नहीं है.
चौकीदार को गाली देने का चल रहा कंपीटीशन : प्रधानमंत्री ने कहा कि दशकों से योजनाओं की लूट-खसोट को बंद और बेनामी संपत्ति जमा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत दिखायी. गरीबों के मेहनत और पसीने की कमाई से जो दुकान चला रहे थे, वे चौकीदार से परेशान हैं. इसलिए चौकीदार को गाली देने का कंपीटीशन चल रहा है. आपका यह चौकीदार पूरी तरह से चौकन्ना है.
राज्यपाल व सीएम ने पीएम का पटना हवाई अड्डे पर किया स्वागत
पटना हवाई अड्डे पर राज्यपाल लाल जी टंडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी का स्वागत किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस दौरान स्वागत किया. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, बिहार विधान परिषद के कार्यकारी उप सभापति मो हारुण रशीद आदि ने भी स्वागत किया. लौटते समय भी प्रधानमंत्री को हवाई अड्डे तक राज्यपाल, मुख्यमंत्री आदि विदा करने पहुंचे.
पीएम के भाषण के पांच मिनट बाद बारिश शुरू: प्रधानमंत्री के भाषण से ठीक पांच मिनट के बाद बारिश शुरू
हो गयी. मैदान से लोग बाहर तेजी से बाहर निकले और गलियों में समा गये. मैदान में पानी से बचने के लिए लोगों ने झंडे और बैनर ओढ़ रखे थे. गांधी मैदान में लोगों का हुजूम प्रधानमंत्री के बोलने तक उमड़ता रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement