फतुहा : युवती से दुष्कर्म का प्रयास विरोध करने पर मारपीट
फतुहा : शहर के रेलवे कॉलोनी (वखो टोला) में युवती के साथ मनचलों द्वारा दुष्कर्म का प्रयास किया गया. इतना ही नहीं विरोध करने पर मारपीट भी की गयी है. युवती के पिता ने फतुहा थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में बताया गया है कि युवती शौच के लिए निकली तो […]
फतुहा : शहर के रेलवे कॉलोनी (वखो टोला) में युवती के साथ मनचलों द्वारा दुष्कर्म का प्रयास किया गया. इतना ही नहीं विरोध करने पर मारपीट भी की गयी है. युवती के पिता ने फतुहा थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में बताया गया है कि युवती शौच के लिए निकली तो पड़ोस के ही दो युवक गलत नीयत से एकांत जगह लेकर जाने लगे. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की.
गलत नीयत से किशोरी को उठाया, शोर मचाने पर हुआ फरार : मसौढ़ी : धनरूआ के कुशवन गांव में घर के पास चापाकल पर बर्तन साफ कर रही किशोरी को दुष्कर्म करने की नीयत से गांव के ही मनचले युवक ने उठा लिया और एकांत जगह पर ले जाने लगा. इसी बीच किशोरी ने शोर मचाना शुरू कर दिया, इससे घबराकर आरोपित युवक किशोरी को छोड़ वहां से फरार हो गया.
आरोप है कि बाद में किशोरी की शिकायत पर उसके परिजन जब आरोपित युवक के घर पहुंचे तो उसने व उसके घरवालों ने गाली-गलौज व धमकी देकर उन्हें वहां से भगा दिया. किशोरी के पिता ने गांव के ही आरोपित युवक सूरज कुमार, उसके पिता मनोज पासवान, चाचा रंजीत पासवान व राजबलम पासवान के खिलाफ धनरूआ थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.