पटना : वनवे परिचालन से गांधी सेतु पर सरपट दौड़े वाहन
मालवाहक को रोका गया पटना सिटी: उत्तर बिहार की लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु व गायघाट पीपा पुल पर संकल्प रैली को लेकर शनिवार की रात से की गयी वनवे परिचालन की व्यवस्था प्रभावी रही. इससे हाजीपुर से पटना आने वाले वाहन सरपट दौड़ते हुए आ रहे थे. हालांकि, वनवे परिचालन व्यस्था की स्थिति में […]
मालवाहक को रोका गया
पटना सिटी: उत्तर बिहार की लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु व गायघाट पीपा पुल पर संकल्प रैली को लेकर शनिवार की रात से की गयी वनवे परिचालन की व्यवस्था प्रभावी रही. इससे हाजीपुर से पटना आने वाले वाहन सरपट दौड़ते हुए आ रहे थे. हालांकि, वनवे परिचालन व्यस्था की स्थिति में यात्री वाहनों का परिचालन अपेक्षाकृत कम हो रहा था.
इसके बाद भी हाजीपुर से पटना आने वाले वाहनों में ऑटो व बस शामिल थे. तब रैली में शामिल होने वाले वाले वाहनों का सिलसिला तेजी से निकलने का बना था. हालांकि, इस दरम्यान रविवार की दोपहर दो बजे तक पटना से हाजीपुर यात्री वाहनों को जाने की अनुमति नहीं थी, इक्का-दुक्का बाइक ही पटना से हाजीपुर की तरफ जा रही थी.
जीरो माइल व धुनकी मोड़ के पास ही तैनात यातायात पुलिस के जवान पटना से हाजीपुर जाने वाले वाहनों को रोक रहे थे. दोपहर दो बजे के बाद से हाजीपुर की तरफ से पटना आने वाले वाहनों को रोक कर पटना से हाजीपुर व उत्तर बिहार की तरफ जाने वाले वाहनों का परिचालन कराया जा रहा था. यही व्यवस्था गायघाट पीपा पुल पर भी कायम थी.
पीपा पुल पर भी शनिवार की रात से ही पटना से हाजीपुर जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया था, जबकि हाजीपुर से पटना आने वाले वाहनों का परिचालन कराया जा रहा था. रविवार की दोपहर दो बजे से पटना से हाजीपुर जाने वाले वाहनों का परिचालन कराया जा है. यातायात डीएसपी जगदानंद ठाकुर ने बताया कि सेतु व पीपा पर मालवाहक वाहनों को रोक दिया गया था.
आज से मालवाहक वाहनों का परिचालन होगा सामान्य
सोमवार से मालवाहक वाहनों का परिचालान सामान्य तरीके से होने लगेगा. इधर, दीदारगंज के पास भी यातायात पुलिस की ओर से मालवाहक वाहनों को एनएच पर जाने से रोका जा रहा था. हालांकि , रैली समाप्ति के बाद जब पटना से हाजीपुर की ओर वाहनों का परिचालन कराया जा रहा था, तब थोड़ा -सा दबाव सेतु पर वाहनों का बढ़ा था.