Advertisement
पटना : राज्यपाल से गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा और केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह मिले
पटना : बिहार के राज्यपाल लाल जी टंडन से गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा और कृषि, किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने मुलाकात की. लाल जी टंडन ने बिहार में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे विकास के बारे में बताया. राज्य के अधिकतर विश्वविद्यालयों में एकेडमिक कैलेंडर नियमित हो गया है. नियमित तौर […]
पटना : बिहार के राज्यपाल लाल जी टंडन से गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा और कृषि, किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने मुलाकात की. लाल जी टंडन ने बिहार में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे विकास के बारे में बताया. राज्य के अधिकतर विश्वविद्यालयों में एकेडमिक कैलेंडर नियमित हो गया है. नियमित तौर पर दीक्षांत समारोह हो रहे हैं.
श्री टंडन ने बताया कि राजभवन में एक उद्यान प्रदर्शनी भी आयोजित करायी गयी थी. इसमें राज्य भर से किसानों को बुलाया गया था. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत भी किया गया था. इसके अलावा, राजभवन में होने वाले अन्य कार्यों से भी अवगत कराया. मृदुला सिन्हा एवं राधा मोहन सिंह ने इस पर खुशी जतायी. गोवा की राज्यपाल को राजभवन की पत्रिका संवाद और राजभवन कैलेंडर भेंट किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement