JDU राष्ट्रीय कार्यकारिणी : उम्मीदवार तय करने को नीतीश अधिकृत, जदयू ने कहा- एयर स्ट्राइक का सबूत मांगना गलत
पटना : जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव क्षेत्र की पहचान और उम्मीदवारों के चयन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अधिकृत कर दिया. चुनाव के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सोमवार को पटना में हुई अहम बैठक में जदयू ने साफ कर दिया कि […]
पटना : जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव क्षेत्र की पहचान और उम्मीदवारों के चयन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अधिकृत कर दिया. चुनाव के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सोमवार को पटना में हुई अहम बैठक में जदयू ने साफ कर दिया कि वह धारा 370 समेत अन्य पुराने विवादित मामलों में भाजपा से इतर अपने पूर्व के स्टैंड पर कायम है.
जदयू ने कहा कि लक्ष्यद्वीप लोकसभा सीट पर वह अपने उम्मीदवार उतारेगी. प्रदेश कार्यालय में करीब साढ़े तीन घंटे तक चली राष्ट्रीय कार्यकारिणी और पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने असम में आसू और असम गण परिषद के साथ चुनावी तालमेल की संभावना तलाशने के लिए पार्टी नेताओं को टास्क सौंपा. माना जा रहा है कि असम की कुछ लोकसभा सीटों पर जदयू अपना उम्मीदवार खड़ा कर सकता है.
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले जदयू का एक प्रतिनिधिमंडल वहां का दौरा करेगा. बिहार और दूसरे प्रदेशों में सीटों की पहचान के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तीन सदस्यीय कमेटी की घोषणा की. कमेटी में सांसद आरसीपी सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और पार्टी महासचिव केसी त्यागी को रखा गया है. जदयू नेताओं को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि अब पार्टी बिहार में पंचायत स्तर तक पहुंच चुकी है. उन्होंने संगठन को और मजबूत करने के टिप्स दिये. साथ ही कहा कि सभी चालीस सीटों पर पार्टी की तैयारी हो, जिसमें उम्मीदवार एनडीए के किसी भी दल के हों, जीत सुनिश्चित हो सके.
बैठक के बाद सांसद आरसीपी सिंह और राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा राज्यों के अध्यक्षों व पार्टी की कार्यकारिणी ने बिहार से बाहर चुनाव लड़ने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को अधिकृत कर दिया है. उन्होंने बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष को सुझाव देने के लिए तीन लोगों की कमेटी यह देखेगी कि कि कहां- कहां और किन राज्यों में लोकसभा का चुनाव लड़ना है. केसी त्यागी ने कहा कि भाजपा के साथ हमारा गठबंधन सिर्फ बिहार में है. अन्य राज्यों में चुनाव लड़ने के लिए पार्टी स्वतंत्र है. प्रेस कांफ्रेंस में राष्ट्रीय महासचिव ( संगठन ) आरसीपी सिंह वे पवन वर्मा भी मौजूद थे.
केसी त्यागी ने बताया कि पार्टी लक्षदीप के साथ-साथ उत्तर पूर्व के राज्य में भी चुनाव लड़ेगी. इन जगहों पर हमारा संगठन मजबूत है. झारखंड, मध्य प्रदेश, यूपी, राजस्थान छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव है. पार्टी उन जगहों पर भी अपनी संभावना देखेगी जो समाजवादियों का गढ़ रहा है.
एयर स्ट्राइक का सबूत मांगना गलत
पटना: जदयू ने वायु सेना द्वारा की गयी एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वालों की निंदा की है. साथ ही कहा कि इसका सबूत मांगना पूरी तरह गलत है. पार्टी ने कहा है कि इस तरह का सवाल उठाने वाले सेना का मनोबल गिराने की कोशिश कर रहे है. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) आरसीपी सिंह ने जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद बताया कि बैठक में आतंकवाद के खिलाफ और कठोर कदम उठाने की मांग हुई. राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि वायु सेना की कार्रवाई का सबूत मांगना पूरी तरह गलत है. आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में जदयू पूरी तरह से केंद्र की सरकार के साथ है. इस मुद्दे पर कोई समझौता नहीं होगा.