बिहार में NDA के घटक दलों की सीटों के बारे में जल्द होगी घोषणा : JDU

पटना : सत्ताधारी जदयू ने सोमवार को कहा कि बिहार में आगामी चुनाव में राजग के तीनों घटक दलों की लोकसभा सीटों के बारे में जल्द ही घोषणा की जायेगी. बिहार में राजग के तीन घटक दलों में भाजपा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की लोजपा है. जदयू के राष्ट्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2019 10:56 PM

पटना : सत्ताधारी जदयू ने सोमवार को कहा कि बिहार में आगामी चुनाव में राजग के तीनों घटक दलों की लोकसभा सीटों के बारे में जल्द ही घोषणा की जायेगी. बिहार में राजग के तीन घटक दलों में भाजपा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की लोजपा है.

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) और राज्यसभा सदस्य राम चंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि बिहार राजग के तीनों घटक दल लोकसभा चुनाव में किन-किन सीटों पर लड़ेंगे, इसपर चर्चा हो रही है और जल्द ही इसकी घोषणा की जायेगी. बिहार में कुल 40 सीटों को लेकर राजग के दलों के बीच सीट बंटवारे पर बनी सहमति के तहत भाजपा और जदयू दोनों दल 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जबकि छह सीट लोजपा के लिए छोड़ी गयी है.

ये भी पढ़ें… PM मोदी की रैली से नदारद रहे शत्रुघ्न बोले, NDA का बिहार में सभी 40 सीटें जीतने का दावा ‘ख्याली पुलाव”

Next Article

Exit mobile version