पटना : भाजपा वंचितों की नौकरियां समाप्त कर रही : तेजस्वी
पटना : विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पर जमकर िनशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब तक रामविलास पासवान और नीतीश कुमार जैसे लोग आरएसएस के पालने में खेलते रहेंगे, तब तक संविधान की जगह मनुस्मृति मानने वाले लोग दलितों-पिछड़ों के आरक्षण की सरेआम […]
पटना : विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पर जमकर िनशाना साधा है.
उन्होंने कहा कि जब तक रामविलास पासवान और नीतीश कुमार जैसे लोग आरएसएस के पालने में खेलते रहेंगे, तब तक संविधान की जगह मनुस्मृति मानने वाले लोग दलितों-पिछड़ों के आरक्षण की सरेआम धज्जियां उड़ाते रहेंगे. भाजपा दिन-दहाड़े वंचितों की नौकरी और आरक्षण समाप्त कर रही है, लेकिन ये लोग उनका गुणगान कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा ने विश्वविद्यालयों में वंचितों का आरक्षण समाप्त कर दिया. जातिगत जनगणना के आंकड़े छिपा लिये गये. निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू नहीं किया गया और ये दोनों नेता जातिवादी संगठन आरएसएस का भजन-कीर्तन कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि 13 प्वाइंट रोस्टर के तहत दलितों-पिछड़ों की उच्च शिक्षा में नौकरियां समाप्त करने पर रामविलास पासवान प्रधानमंत्री को साधुवाद दे रहे हैं और कह रहे हैं कि दलितों का आरक्षण समाप्त कर मोदी जी ने 56 नहीं 156 इंच का सीना दिखाया है.