लोजपा मुंगेर छोड़ने को तैयार पर नवादा पर जताया दावा

पटना : एनडीए की संकल्प रैली के दूसरे दिन ही लोजपा ने मुंगेर के बदले नवादा सीटी की मांग की है. सीट बंटवारा को लेकर एनडीए की अगली बैठक में पार्टी अपना यह प्रस्ताव पेश करेगी. लोजपा ने संकेत दिया है कि वह अपनी छह सीटों को लेकर बहुत फेरबदल करने के मूड में नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2019 7:00 AM
पटना : एनडीए की संकल्प रैली के दूसरे दिन ही लोजपा ने मुंगेर के बदले नवादा सीटी की मांग की है. सीट बंटवारा को लेकर एनडीए की अगली बैठक में पार्टी अपना यह प्रस्ताव पेश करेगी. लोजपा ने संकेत दिया है कि वह अपनी छह सीटों को लेकर बहुत फेरबदल करने के मूड में नहीं है.
लोजपा मुंगेर सीट छाेड़ने काे राजी है, पर इसके एवज में उसने नवादा पर दावा ठोका है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने सोमवार को कहा कि मुंगेर उनकी सीटिंग सीट है. जदयू को यदि मुंगेर सीट चाहिए, तो लोजपा को कोई आपत्ति नहीं होगी.
पर, इसके एवज में मौजूदा सांसद वीणा देवी के लिए भाजपा को नवादा सीट छोड़नी होगी. नवादा से वीणा देवी को उम्मीदवार बनाया जायेगा. गौरतलब है कि एनडीए के भीतर लोजपा को छह सीटें मिली हैं. इनमें हाजीपुर, समस्तीपुर, जमुई की सुरक्षित सीटें शामिल हैं. तीन अलग सीटों में खगड़िया, नवादा और वैशाली की सीटें लोजपा की झोली में आ सकती हैं.
अभी इन सीटों पर है प्रतिनिधित्व एनडीए की घटक लोजपा के पास लोकसभा की छह सीट हैं. हाजीपुर से केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान सांसद हैं. जमुई से लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान, मुंगेर से वीणा देवी, समस्तीपुर से रामचंद्र पासवान, खगड़िया से चौधरी महबूब अली कैसर और वैशाली से रामकिशोर सिंह सांसद हैं.

Next Article

Exit mobile version