पटना : नक्सल ग्रस्त इलाकों में होंगे साढ़े आठ हजार से अधिक मतदान केंद्र
पटना : लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे अधिकारियों ने सुरक्षा इंतजामों का भी खाका खींचना शुरू कर दिया है. एक-दो दिनों में चुनाव की घोषणा हो सकती है. प्रदेश में 8957 मतदान केंद्र नक्सल ग्रस्त इलाकों में हैं. शांतिपूर्वक मतदान के लिए 185 कंपनी सीआरपीएफ बल की जरूरत पड़ेगा. पिछले लोक सभा चुनाव में […]
पटना : लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे अधिकारियों ने सुरक्षा इंतजामों का भी खाका खींचना शुरू कर दिया है. एक-दो दिनों में चुनाव की घोषणा हो सकती है. प्रदेश में 8957 मतदान केंद्र नक्सल ग्रस्त इलाकों में हैं. शांतिपूर्वक मतदान के लिए 185 कंपनी सीआरपीएफ बल की जरूरत पड़ेगा.
पिछले लोक सभा चुनाव में (2014) 165 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट की मानें तो पिछला लोकसभा चुनाव छह चरणों में हुआ था. इसी के आधार पर सुरक्षा का खाका खींचा जा रहा है. चुनाव की घोषणा के बाद जरूरत पड़ेगी तो फेरबदल की जायेगी.