पटना : तीन लुटेरे गिरफ्तार लूट का सामान जब्त
सुबह में राहगीरों को बनाते थे निशाना पटना सिटी : आलमगंज थाना पुलिस ने अगमकुआं ऊपरि सेतु पर सुबह में राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों के पास से देसी कट्टा, लूटा गया मोबाइल व एटीएम कार्ड समेत अन्य सामान […]
सुबह में राहगीरों को बनाते थे निशाना
पटना सिटी : आलमगंज थाना पुलिस ने अगमकुआं ऊपरि सेतु पर सुबह में राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों के पास से देसी कट्टा, लूटा गया मोबाइल व एटीएम कार्ड समेत अन्य सामान बरामद किये गये हैं.
नगर पुलिस अधीक्षक राजेंद्र भील व एएसपी बलिराम कुमार चौधरी ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि खाजेकलां थाना क्षेत्र के नून के चौराहा निवासी मो रजा आलम रविवार की सुबह चार बजे बहन-बहनोई के साथ मीठापुर बस स्टैंड से मां व भाई को लाने के लिए जा रहे थे. रास्ते में अगमकुआं उपरि सेतु के नीचे तीन युवकों ने पिस्टल दिखा कर चार मोबाइल फोन, पैन कार्ड, आधार, एटीएम,पेटीएम व जैकेट समेत छह हजार रुपये लूट लिये था. इससे पहले बदमाशों ने स्टेशन से उपरि सेतु आने के क्रम में अंजनी कुमारी का मंगलसूत्र, अंगूठी व दस हजार रुपये की लूट की थी.
लूटपाट की सूचना मिलने पर आलमगंज व अगमकुआं थानों की पुलिस सक्रिय हो गयी थी. पुलिस ने लूटपाट में शामिल अपराधियों की घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया.
घटना में शामिल अपराधियों में मछुआ टोली निवासी सूरज कुमार व सादिकपुर निवासी सौरभ सागर को धनुकी मोड़ के समीप में पकड़ा. इन दोनों से पूछताछ व निशानदेही पर नीम की भट्ठी निवासी राजू महतो के पुत्र सूरज को भी पकड़ लिया गया.
नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार सूरज के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, लूटा गया मोबाइल और जैकेट बरामद किया है.सौरभ सागर के पास से पैन कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम, छोटा मोबाइल और नीम की भट्ठी के सूरज के पास से लूटा गया दो मोबाइल बरामद किया गया है.