CM नीतीश ने केंद्रीय मंत्री से की बात, 13 प्वाइंट रोस्टर पर 2-3 दिनों में अच्छी खबर : आरसीपी सिंह, …देखें वीडियो

पटना : जदयू ने केंद्र की मोदी सरकार से 13 प्वाइंट रोस्टर को खत्म करने की मांग की है. इस संबंध में मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से फोन पर भी बात की है. उम्मीद है दो से तीन दिनों में अच्छी खबर आ जायेगी. उक्त बातें राज्यसभा सांसद और जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2019 2:48 PM

पटना : जदयू ने केंद्र की मोदी सरकार से 13 प्वाइंट रोस्टर को खत्म करने की मांग की है. इस संबंध में मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से फोन पर भी बात की है. उम्मीद है दो से तीन दिनों में अच्छी खबर आ जायेगी. उक्त बातें राज्यसभा सांसद और जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कही है.

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से फोन पर बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 13 प्वाइंट रोस्टर का विरोध करते हुए पुराने 200 प्वाइंट रोस्टर की व्यवस्था लागू करने की मांग की है. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को केंद्रीय मंत्री ने आश्वस्त भी किया है कि मोदी सरकार जल्द ही एक अध्यादेश लाने जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के बीच हुई बातचीत की जानकारी राज्यसभा सांसद और जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने दी है.

साथ ही उन्होंने कहा कि हमलोग 13 प्वाइंट रोस्टर आरक्षण प्रणाली का राज्यसभा में भी विरोध किया था. उन्होंने बताया कि हमलोग प्रस्ताव पारित भी कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति रोटी सेंकने में विपक्षी पार्टियां जुटी हैं. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सुपर स्पेशलिटी के नाम पर कई पदों को आरक्षण की कोटि से अलग कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version