पटना : खाद्य आपूर्ति विभाग के छह अफसरों पर होगी कार्रवाई

खाद्य मंत्री ने गया में निरीक्षण के दौरान पकड़ी थी अनियमितता पटना : गया में निरीक्षण के दौरान पकड़ी गयी अनियमितता मामले में खाद्य व आपूर्ति विभाग के छह अधिकारियों पर कार्रवाई होगी. 15 दिनों में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अधिकारियों पर निलंबन की कार्रवाई हो सकती है. अधिकारियों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं मिलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2019 8:18 AM
खाद्य मंत्री ने गया में निरीक्षण के दौरान पकड़ी थी अनियमितता
पटना : गया में निरीक्षण के दौरान पकड़ी गयी अनियमितता मामले में खाद्य व आपूर्ति विभाग के छह अधिकारियों पर कार्रवाई होगी. 15 दिनों में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अधिकारियों पर निलंबन की कार्रवाई हो सकती है. अधिकारियों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर प्रपत्र ‘क’ में आरोप गठित होगा.
नौ माह पहले खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी द्वारा गया में गोदामों के निरीक्षण व लोगों से संवाद के दौरान कई अनियमितता का मामला उजागर हुआ था. मंत्री के निर्देश पर विभागीय अपर सचिव चंद्रशेखर ने अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं, विभागीय मंत्री मदन सहनी ने कहा कि जिन डीलरों के बारे में शिकायतें मिली थीं, उनका लाइसेंस रद्द कर दिया गया है.
इन पर होगी कार्रवाई
तत्कालीन जिला आपूर्ति पदाधिकारी गया विनोद कुमार ठाकुर, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी टेकारी प्रवीण कुमार सिन्हा, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मानपुर सुधीर कुमार ठाकुर, तत्कालीन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी टनकुप्पा उमेश प्रसाद (नवंबर में सेवानिवृत्त), प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी परैया अजय प्रकाश राय व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी खिजरसराय शशि भूषण शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version