पटना : एक आइएएस का तबादला पांच को मिली प्रोन्नति

पटना : राज्य सरकार ने एक आइएएस अधिकारी का तबादला, पांच को प्रोन्नति और एक को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव त्रिपुरारि शरण को उद्योग विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग के मुख्य जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2019 8:20 AM
पटना : राज्य सरकार ने एक आइएएस अधिकारी का तबादला, पांच को प्रोन्नति और एक को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव त्रिपुरारि शरण को उद्योग विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग के मुख्य जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
इसके अलावा 2006 बैच के पांच आइएएस अधिकारियों को प्रोन्नति दी गयी है. इन्हें विशेष सचिव रैंक में प्रोन्नति दी गयी है. इसमें कृषि निदेशक आदेश तितरमारे, सामान्य प्रशासन विभाग के अपर सचिव दयानिधान पांडेय, श्रम विभाग के नियोजन एवं प्रशिक्षण निदेशक धर्मेंद्र सिंह, नाॅर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रही अश्विनी दत्तात्रेयठाकरे शामिल हैं. सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.

Next Article

Exit mobile version