पटना : अराजकीय मदरसों के शिक्षकों का वेतन बढ़ा
पटना : अराजकीय मदरसाें के शिक्षकों का वेतन सरकार ने बढ़ा दिया है. इसका शिक्षा विभाग ने संकल्प जारी कर दिया है. बढ़ा हुआ वेतन का लाभ संकल्प जारी होने की तिथि से मिलेगा. नियमानुसार 15 फरवरी, 2011 के बाद नियुक्त एवं कार्यरत शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को पुनरीक्षित वेतन का लाभ मिलेगा. शिक्षकों के वेतन में […]
पटना : अराजकीय मदरसाें के शिक्षकों का वेतन सरकार ने बढ़ा दिया है. इसका शिक्षा विभाग ने संकल्प जारी कर दिया है. बढ़ा हुआ वेतन का लाभ संकल्प जारी होने की तिथि से मिलेगा. नियमानुसार 15 फरवरी, 2011 के बाद नियुक्त एवं कार्यरत शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को पुनरीक्षित वेतन का लाभ मिलेगा. शिक्षकों के वेतन में करीब 10 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
मदरसा (मौलवी एवं फोकनिया स्तर) और मदरसा (वस्तानिया) के प्रधान मौलवी, सहायक शिक्षकों, लिपिक, आदेशपाल, मौलवी (नवीन), प्रशिक्षित स्नातक, फोकनिया (नवीन), प्रशिक्षित मैट्रिक, हाफिज आदि को इसका लाभ मिल जायेगा.