पटना : सूबे की 1495 पंचायतों में शुरू हुआ कृषि कार्यालय : डॉ प्रेम

नौबतपुर/पटना : अन्नदाता किसानों को कृषि योजनाओं की जानकारी एवं उसका लाभ अब अपने पंचायत से ही उपलब्ध होगा. इसके लिए बिहार सरकार हर पंचायत में पंचायत कृषि कार्यालय स्थापित कर रही है. उक्त बातें सूबे के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने नौबतपुर अंचल के गोपालपुर गांव स्थित पंचायत सरकार भवन से मंगलवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2019 8:23 AM
नौबतपुर/पटना : अन्नदाता किसानों को कृषि योजनाओं की जानकारी एवं उसका लाभ अब अपने पंचायत से ही उपलब्ध होगा. इसके लिए बिहार सरकार हर पंचायत में पंचायत कृषि कार्यालय स्थापित कर रही है.
उक्त बातें सूबे के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने नौबतपुर अंचल के गोपालपुर गांव स्थित पंचायत सरकार भवन से मंगलवार को पंचायत कृषि कार्यालय का शुभारंभ करते हुए कहा. वह मंगलवार को गोपालपुर से 1045 पंचायत सरकार भवन एवं 450 ई-किसान भवनों में कुल 1495 पंचायत कृषि कार्यालय का शुभारंभ किया. डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि इस कार्यालय में किसान सलाहकार प्रत्येक कार्य दिवस को एवं कृषि समन्वयक सप्ताह में तीन दिन उपस्थित रहेंगे.
साथ ही बताया कि रबी मौसम में डीजल अनुदान के लिए अभी तक 13 लाख 74 हजार 877 किसान आवेदन दिये हैं, जिसमें से एक लाख 87 हजार 362 किसानों के बीच 20 करोड़ 54 लाख रुपये वितरित किया जा चुका है.
वहीं सूबे के चिह्नित 280 सूखाग्रस्त प्रखंडों के 13 लाख 73 हजार 709 किसानों के बीच 907 करोड़ 21 लाख रुपये इनपुट सब्सिडी के रूप में दिया गया है. इसी प्रकार स्थानीय सांसद सह केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे कृषि योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि यूरिया की उत्पादकता बढ़ने एवं नीम कोटेट करने से अब किसानों को यूरिया सहज उपलब्ध हो रहा है. कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार ने कहा कि किसान सलाहकारों एवं समन्वयकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा किसानों को पंचायत स्तर पर ही कृषि लाभ मुहैया करने के उद्देश्य से पंचायत कृषि कार्यालय का शुभारंभ किया जा रहा है.
विस्तारक शंभु नाथा शर्मा ने किसानों की समस्याओं एवं विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार से मंत्री एवं अधिकारी को अवगत कराया. बिक्रम के पूर्व विधायक अनिल कुमार, मंडल अध्यक्ष सचिन कुमार एवं मनीष कुमार सहित दर्जन भर भाजपा नेता उपस्थित थे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता चिरौरा पंचायत के मुख्य धर्मेंद्र कुमार एवं संचालन प्रखंड आत्मा अध्यक्ष अजय कुमार ने किया.

Next Article

Exit mobile version