पटना : ई-रिक्शा चालक को मारी गोली, तीन हुए गिरफ्तार

सवारी बैठाने व ओवरटेक के विवाद में हुई घटना पटना सिटी : बहादुपुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति झोपड़पट्टी के समीप में ई-रिक्शा चालक सीताराम सहनी के 20 वर्षीय पुत्र विकास कुमार को गोली मार जख्मी कर दिया है. गोली पैर में लगी है. जख्मी विकास को परिजनों ने उपचार के लिए पीएमसीएच में भर्ती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2019 8:24 AM
सवारी बैठाने व ओवरटेक के विवाद में हुई घटना
पटना सिटी : बहादुपुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति झोपड़पट्टी के समीप में ई-रिक्शा चालक सीताराम सहनी के 20 वर्षीय पुत्र विकास कुमार को गोली मार जख्मी कर दिया है. गोली पैर में लगी है. जख्मी विकास को परिजनों ने उपचार के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया है. जख्मी के बयान पर दर्ज हुए मामले में पुलिस ने तीन आरोपित को गिरफ्तार किया है.
प्रभारी थानाध्यक्ष रंजीत शर्मा ने बताया कि सवारी बैठाने व ओवर टेक करने के विवाद में यह घटना हुई है. प्रभारी थानाध्यक्ष के अनुसार मंगलवार को शाम करीब साढ़े तीन बजे चार-पांच की संख्या में रहे युवकों का बहादुरपुर झोपड़पट्टी निवासी विकास के साथ झगड़ा हुआ था. इसी दरम्यान एक युवक ने हथियार निकाल फायरिंग कर दी. युवक द्वारा चलाये गये गोली विकास के पैर में लगी.
प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में पुलिस टीम ने तीनों के घर पर छापेमारी कर बलिराम साह, चंगु व चंदन को गिरफ्तार किया गया है. तीनों बहादुपुर झोपड़पट्टी के ही रहने वाले हैं. एक और युवक की तलाश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version