पटना : एम्स-दीघा और गंगा पथ सहित राज्य की छह सड़कों पर इस साल दौड़ेंगी गाड़ियां

पटना : राजधानी के 12 किमी लंबे एम्स-दीघा एलिवेटेड सड़क और 20.5 किमी लंबे दीघा-दीदारगंज गंगा पथ सहित राज्य की छह सड़कों पर इस साल गाड़ियों का आवागमन शुरू होने की संभावना है. वर्तमान में राज्य में सड़कों की लंबाई करीब तेरह हजार चार सौ इकतीस किमी है. सभी नयी सड़कों का मेंटेनेंस भी अगले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2019 8:26 AM
पटना : राजधानी के 12 किमी लंबे एम्स-दीघा एलिवेटेड सड़क और 20.5 किमी लंबे दीघा-दीदारगंज गंगा पथ सहित राज्य की छह सड़कों पर इस साल गाड़ियों का आवागमन शुरू होने की संभावना है. वर्तमान में राज्य में सड़कों की लंबाई करीब तेरह हजार चार सौ इकतीस किमी है.
सभी नयी सड़कों का मेंटेनेंस भी अगले सात साल के लिए के लिए आउटपुट मेंटनेंस एंड परफॉर्मेंस बेस्ड रोड एसेट्स कांट्रैक्ट (ओपीएमआरसी) योजना के तहत होगा. पथ निर्माण विभाग के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि पटना में करीब 12 किमी लंबे एम्स से दीघा एलिवेटेड सड़क का निर्माण 2013 में शुरू हुआ है. इसे इस साल दिसंबर तक पूरा होने की संभावना है. तैंतीस अरब नब्बे करोड़ की लागत से 20.5 किमी लंबे दीघा से दीदारगंज तक बन रहे गंगा पथ का निर्माण दिसंबर, 2019 तक पूरा करने का लक्ष्य है. एनएच 82 के चार लेन का काम 2019 में हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version