पटना : एलपीजी के ऑनलाइन पेमेंट करने पर ग्राहकों को मिलेगी 10 रुपये की छूट
पटना : अगर आप इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसी) के ग्राहक हैं, तो एलपीजी के ऑनलाइन पेमेंट पर 10 रुपये प्रति सिलिंडर की छूट मिलेगी. इस ऑफर की शुरुआत आइओसी ने की है. इस बात की जानकारी आइओसी के उप महाप्रबंधक (एलपीजी सेल्स) सर्वेश कुमार सिन्हा ने मंगलवार को दी. उन्होंने बताया कि कैशलेस को बढ़ावा […]
पटना : अगर आप इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसी) के ग्राहक हैं, तो एलपीजी के ऑनलाइन पेमेंट पर 10 रुपये प्रति सिलिंडर की छूट मिलेगी.
इस ऑफर की शुरुआत आइओसी ने की है. इस बात की जानकारी आइओसी के उप महाप्रबंधक (एलपीजी सेल्स) सर्वेश कुमार सिन्हा ने मंगलवार को दी. उन्होंने बताया कि कैशलेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह ऑफर शुरू किया गया है.
इसके लिए इंडेन की वेबसाइट https//indane.co.in पर जाकर लॉग इन करना होगा. सिलिंडर पर क्लिक करें. इसके बाद ग्राहक से यूजर आइडी या इ-मेल और पासवर्ड मांग जायेगा. अगर ग्राहक रजिस्टर नहीं है,तो यूजर आइडी और पासवर्ड बनाना होगा. इसके बाद ग्राहकों को पूरी जानकारी डालने के बाद बुक नाउ पर क्लिक करना है. सिन्हा के अनुसार एक बार एलपीजी बुक करने के बाद ग्राहकों से पेमेंट ऑप्शन के बारे में पूछा जायेगा.
जहां ग्राहक ऑनलाइन पेमेंट चुन कर भुगतान कर सकते हैं. पेमेंट के समय ग्राहकों को 10 रुपये प्रति सिलिंडर की छूट मिलेगी. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में वेंडर को पॉस मशीन दी जायेगी. फिलहाल ग्राहक पेटीएम के माध्यम से भी पेमेंट कर सकते हैं.