Loading election data...

सीबीएसइ बोर्ड की 10वीं की परीक्षा आज से, दो लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल

पटना : सीबीएसइ बोर्ड की 10वीं की परीक्षा गुरुवार से शुरू होने जा रही है. इसमें बिहार व झारखंड के 2.05 लाख परीक्षार्थी भाग लेने लेंगे. बिहार व झारखंड में रेगुलर विषयों की परीक्षा 332 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. बोर्ड परीक्षाओं के लिए बेहद पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. बिहार में 210 और झारखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2019 6:15 AM
पटना : सीबीएसइ बोर्ड की 10वीं की परीक्षा गुरुवार से शुरू होने जा रही है. इसमें बिहार व झारखंड के 2.05 लाख परीक्षार्थी भाग लेने लेंगे. बिहार व झारखंड में रेगुलर विषयों की परीक्षा 332 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी.
बोर्ड परीक्षाओं के लिए बेहद पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. बिहार में 210 और झारखंड में 122 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. सीबीएसइ का कहना है कि इस बार सभी सेंटरों में ऑब्जर्वर तैनात होंगे. प्रश्नपत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का जिम्मा केंद्राध्यक्षों का होगा. इसके अलावा छात्रों को परीक्षा केंद्र पर 10 बजे तक हर हाल में पहुंचना होगा.
इसके बाद अंदर घुसने की इजाजत नहीं मिलेगी. समय का खास ध्यान रखने की अपील की गयी है. सीबीएसइ ने परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें. सीबीएसइ ने आग्रह किया है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए स्कूल ड्रेस पहन कर जाएं.
सीबीएसइ ने यूट्यूब वीडियो को ले जारी की एडवाइजरी
पटना : सीबीएसइ ने यू ट्यूब पर डाले गये कुछ वीडियो को पूरी तरह फेक बताते हुए उनसे परीक्षार्थियों को दूर रहने को कहा है. दरअसल कुछ अराजक और असमाजिक तत्वों लोगों ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड के प्रश्नपत्र अपलोड कर दिये हैं. इस बात की सूचना मिलते ही सीबीएसइ ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. यू ट्यूब पर 12वीं के अकाउंटेंसी, कैमिस्ट्री,ज्योग्राफी, दसवीं के इंग्लिश,साइंस और मैथमेटिक्स आदि विषयों की की पेपर सामग्री डाली गयी है. इन वीडियो की संख्या 47 है.

Next Article

Exit mobile version