पटना : विधानसभा में 16 कनीय लिपिकों की नियुक्ति पूरी
पटना : विधानसभा सचिवालय में कनीय लिपिक के पद पर ऑनलाइन परीक्षा के नतीजों के आधर पर 16 उम्मीदवारों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. यह प्रक्रिया अक्टूबर, 2018 में विज्ञापन प्रकाशित करने के साथ प्रारंभ हुई थी. इस परीक्षा में 41 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे. चयनित उम्मीदवारों में […]
पटना : विधानसभा सचिवालय में कनीय लिपिक के पद पर ऑनलाइन परीक्षा के नतीजों के आधर पर 16 उम्मीदवारों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. यह प्रक्रिया अक्टूबर, 2018 में विज्ञापन प्रकाशित करने के साथ प्रारंभ हुई थी. इस परीक्षा में 41 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे. चयनित उम्मीदवारों में पिछड़ा वर्ग कोटि के छह, अनुसूचित जाति के चार, अतिपिछड़ा के तीन और सामान्य श्रेणी के तीन अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. सफल उम्मीदवारों में से सात महिलाएं हैं.
मेधा सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले उम्मीदवार भी पिछड़ा वर्ग की श्रेणी से आते हैं. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बुधवार को सभी सफल उम्मीदवारों से मुलाकात की. सफल उम्मीदवारों ने एक स्वर से अपनी मेधा एवं योग्यता के आधार पर ही उत्तीर्ण होने की बात बतायी.