Advertisement
पटना : मदरसा बोर्ड के सवा लाख शिक्षकों का बढ़ा वेतन
पटना : बिहार राज्य मदरसा बोर्ड के सवा लाख से अधिक शिक्षकों के वेतन में जबरदस्त इजाफे के लिए पिछले 48 घंटे में दो नोटिफिकेशन जारी किये गये हैं. 1128 पुराने मदरसों के शिक्षकों को सातवें वेतनमान के हिसाब से वेतन मिलेगा. उनके वेतन में 25-35 फीसदी तक इजाफा होगा. इसका नोटिफिकेशन बुधवार को जारी […]
पटना : बिहार राज्य मदरसा बोर्ड के सवा लाख से अधिक शिक्षकों के वेतन में जबरदस्त इजाफे के लिए पिछले 48 घंटे में दो नोटिफिकेशन जारी किये गये हैं. 1128 पुराने मदरसों के शिक्षकों को सातवें वेतनमान के हिसाब से वेतन मिलेगा.
उनके वेतन में 25-35 फीसदी तक इजाफा होगा. इसका नोटिफिकेशन बुधवार को जारी किया गया. दूसरी तरफ 814 मदरसों की पांच श्रेणियों के शिक्षकों के वेतन में करीब दो गुना का इजाफा किया गया है. इसका नोटिफिकेशन मंगलवार को जारी किया गया था. मदरसाें की शिक्षा में आमूल सुधार की दिशा में राज्य सरकार की अनुशंसा पर मदरसा बोर्ड ने ये कदम उठाये हैं.
मदरसा बोर्ड के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक 814 मदरसाें में पढ़ा रहे फाजिल का वेतन अब 12 हजार से बढ़ कर 20 हजार, अालिमों का वेतन 11 हजार से बढ़ कर 19 हजार, मौलवियों का वेतन 20 हजार से बढ़ कर 18 हजार और हाफिज का वेतन 9 हजार से बढ़ा कर 17900 हो जायेगा. इन 814 मदरसों के पचास हजार से अधिक शिक्षकों को फायदा होगा. 1128 मदरसों में 75 हजार शिक्षक पढ़ाते हैं. इसके अलावा मदरसा बोर्ड के शिक्षकों को पेंशन मिलनी भी शुरू हो जायेगी. इसके लिए भी आदेश जारी किये गये हैं.
पढ़ाई की गुणवत्ता सुधरेगी
मदरसा बोर्ड के शिक्षकों का वेतनमान बढ़ाने के लिए नोटिफिकेशन मंगलवार और बुधवार को जारी किये गये हैं. इससे पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार होगा. विज्ञान, गणित और अंग्रेजी के शिक्षकों की नियुक्ति होने से से मदरसों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने में सफलता मिलेगी.
अब्दुल कय्यूम अंसारी, अध्यक्ष, बिहार राज्य मदरसा बोर्ड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement