पटना : एटीएम फ्रॉड कर एक साल में की पांच करोड़ की ठगी, दो गिरफ्तार

45 एटीएम, 12 पासबुक, 55 हजार नकद व दो मोबाइल बरामद पटना : लॉटरी व एटीएम फ्रॉड कर एक साल में पांच करोड़ की ठगी करने वाले दो जालसाजों को बुधवार को पटना पुलिस की टीम ने गांधी मैदान क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये जालसाजों में रंजीत यादव (मिश्र ग्राम, संग्रामपुर, पूर्वी चंपारण) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2019 8:32 AM
45 एटीएम, 12 पासबुक, 55 हजार नकद व दो मोबाइल बरामद
पटना : लॉटरी व एटीएम फ्रॉड कर एक साल में पांच करोड़ की ठगी करने वाले दो जालसाजों को बुधवार को पटना पुलिस की टीम ने गांधी मैदान क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये जालसाजों में रंजीत यादव (मिश्र ग्राम, संग्रामपुर, पूर्वी चंपारण) व अजय कुमार साह (धूमनगर, पश्चिमी चंपारण) शामिल हैं.
इन लोगों के पास से विभिन्न बैंकों के 45 एटीएम कार्ड, दो मोबाइल, 12 बैंक पासबुक, रजिस्टर, 55 हजार रुपये व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किये गये हैं. बैंक पासबुक और जब्त रजिस्टर की जांच करने पर पुलिस को जानकारी मिली कि इस गिरोह ने एक साल के अंदर सैकड़ों लोगों से पांच करोड़ रुपये ठगे थे.
गिरोह में चार सदस्य शामिल हैं. गिरोह का सरगना संतोष कुमार व उसका भाई धर्मेंद्र कुमार है, जो छापेमारी के समय निकल भागने में सफल रहा. ये दोनों भी पूर्वी चंपारण के रहने वाले हैं. खास बात यह है कि इस गिरोह के तार नवादा व नालंदा में सक्रिय जालसाजों के गिरोह से जुड़े हुए हैं.
कैसे पकड़े गये
रंजीत यादव गांधी मैदान स्थित एसबीआइ एटीएम के अंदर कई एटीएम लेकर पहुंचा था. वह लगातार एटीएम कार्ड बदल-बदल कर पैसे निकाल रहा था.
लोगों को शक हुआ, तो पुलिस को जानकारी दे दी. पुलिस पहुंची तो रंजीत भागने लगा. पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा, तो उसके पास से 15 एटीएम कार्ड बरामद किये गये. इसके बाद पुलिस ने भिखना पहाड़ी स्थित उसके ठिकाने पर छापेमारी की, तो वहां अजय कुमार साह को पकड़ लिया. सरगना संतोष व उसका भाई धर्मेंद्र फरार होने में सफल रहे. लोगों को फोन कर धोखाधड़ी से अपने एकाउंट में पैसे डलवा लेते थे.

Next Article

Exit mobile version