पटना : पटना हाईकोर्ट में हिंदी में याचिका दाखिल करने को लेकर गुरुवार को चीफ जस्टिस एपी शाही की खंडपीठ में सुनवाई हुई. मामले की सुनवाई के बाद अदालत ने फैसले को सुरक्षित रख लिया. साथ ही फैसले के लिए 11 अप्रैल की तारीख तय कर दी.
जानकारी के मुताबिक, इंद्रदेव कुमार ने पटना हाईकोर्ट में हिंदी में याचिका दाखिल करने को लेकर याचिका दाखिल की थी. उन्होंने अदालत को बताया है कि हिंदी आम आदमी की भाषा है. साथ ही उन्होंने अदालत को बताया कि इस दिशा में सरकार ने भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. मालूम हो कि अभी तक हाईकोर्ट में अंगरेजी में ही याचिकाएं दाखिल होती हैं. याचिकाकर्ता ने अदालत से हिंदी में याचिका दाखिल करने के लिए अनुमति मांगी है. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एपी शाही की पूर्ण पीठ ने इंद्रदेव की याचिका पर सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया. साथ ही फैसला सुनाने के लिए 11 अप्रैल की तारीख सुनिश्चित कर दी.