पटना : कांग्रेस नेता लगातार कर रहे देश और सेना का अपमान : नित्यानंद राय
पटना : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि उसके नेता लगातार देश और सेना का अपमान कर रहे हैं. कांग्रेसी नेता बीके हरिप्रसाद के बयान को घोर निंदनीय बताते हुए कहा कि कांग्रेस राजनीति के फेर में राष्ट्र की मर्यादा तार-तार कर रही है. कांग्रेस सेना का सम्मान […]
पटना : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि उसके नेता लगातार देश और सेना का अपमान कर रहे हैं. कांग्रेसी नेता बीके हरिप्रसाद के बयान को घोर निंदनीय बताते हुए कहा कि कांग्रेस राजनीति के फेर में राष्ट्र की मर्यादा तार-तार कर रही है.
कांग्रेस सेना का सम्मान करना भी भूल गयी है. खोखली होती जा रही है. राजनीति में विरोध करने के लिए कांग्रेस इस हद तक गिर सकती है. यह सोच से परे है. सभी कांग्रेसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में इतने बदहवास हो गये हैं कि उन्हें गलत-सह समझ में ही नहीं आ रहा है.