राबड़ी से मिले शत्रुघ्न सिन्हा, कहा पहली, दूसरी और आखिरी च्वाइस है पटना साहिब

पटना : भाजपा के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर लग रही चुनावी अटकलें अब समाप्त होने को है. माना जा रहा है कि जल्द ही सिन्हा की ओर से कोई बड़ा एलान होगा. इसी कड़ी में उन्होंने गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेत्री राबड़ी देवी से मुलाकात की. राबड़ी देवी के सरकारी आवास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2019 6:36 AM
पटना : भाजपा के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर लग रही चुनावी अटकलें अब समाप्त होने को है. माना जा रहा है कि जल्द ही सिन्हा की ओर से कोई बड़ा एलान होगा. इसी कड़ी में उन्होंने गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेत्री राबड़ी देवी से मुलाकात की.
राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड पर करीब आधा घंटा तक शत्रुघ्न सिन्हा रहे. इस दौरान तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. मुलाकात के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वे सही वक्त पर अपना निर्णय लेंगे. लोकसभा चुनाव को लेकर पत्रकारों के सवाल के जवाब में सिन्हा ने कहा कि उनकी पहली, दूसरी और आखिरी च्वाइस पटना साहिब ही है.
उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि सिचुऐशन जो भी हो लेकिन लोकेशन पटना साहिब ही रहेगा. जानकारी के मुताबिक तीन दिन पूर्व शत्रुघ्न सिन्हा ने भाजपा के दिग्गज लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की थी. राबड़ी देवी से मुलाकात के बाद बाहर सिन्हा भाजपा नेताओं पर जमकर बरसे. पीएम नरेंद्र मोदी पर उन्होंने कहा कि ताली कप्तान को तो गाली भी कप्तान को सुननी पड़ेगी. रक्षा मंत्रालय से फाइल गायब हो गयी, दस्तावेज मिसिंग हो, बड़े शर्म की बात है.

Next Article

Exit mobile version