बिहार व पंजाब के सीएम को भेजा पत्र, सेवामुक्त जत्थेदार को जान का खतरा, मांगी सुरक्षा

महासचिव बोले, प्रशासन को कराया गया अवगत पटना सिटी : तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में सेवामुक्त किये गये जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह खालसा ने जान का खतरा बताते हुए विशेष सुरक्षा की मांग बिहार व पंजाब के मुख्यमंत्रियों से की है. दोनों मुख्यमंत्रियों को लिखे संयुक्त पत्र में सेवामुक्त जत्थेदार ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2019 6:47 AM

महासचिव बोले, प्रशासन को कराया गया अवगत

पटना सिटी : तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में सेवामुक्त किये गये जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह खालसा ने जान का खतरा बताते हुए विशेष सुरक्षा की मांग बिहार व पंजाब के मुख्यमंत्रियों से की है.

दोनों मुख्यमंत्रियों को लिखे संयुक्त पत्र में सेवामुक्त जत्थेदार ने कहा कि पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री व शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल, तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के प्रधान अवतार सिंह हित, प्रबंधक कमेटी के सदस्य सरदार कमीकर सिंह मुकंदपुर से मुझे व मेरे परिवार के सदस्यों की जान को खतरा है.

अगर मेरे या मेरे नजदीकी परिवार के किसी भी सदस्य के साथ कोई अप्रिय घटना घटती है तो इसके लिए सीधे तौर पर ये तीनों ही मुख्य जिम्मेदार होंगे. बिहार व पंजाब सरकार से अपील है कि इस हालात को देखते हुए उन्हें और विशेष सुरक्षा दी जाये.

उन्होंने कहा कि जिस तरह की धमकियां मिल रही हैं, उससे मेरी जान को खतरा है. सेवामुक्त जत्थेदार की ओर से यह पत्र की प्रतिलिपि प्रबंधक कमेटी के महासचिव को भी उपलब्ध करायी गयी है.महासचिव सरदार महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन व सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा ने बताया कि सेवामुक्त जत्थेदार की ओर जो पत्र मुहैया करायी गयी है.

सुरक्षा की दृष्टिकोण से इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को कमेटी की ओर से पत्र लिख कर दी गयी है. महासचिव के अनुसार पत्र जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक,अनुमंडल पदाधिकारी, एएसपी पटना सिटी व चौक थाना को दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version