23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय कैबिनेट का फैसला, बिहार को मिलेगी 50 फीसदी बिजली, चौसा थर्मल पावर को मिली मंजूरी

नयी दिल्ली\पटना : केंद्रीय कैबिनेट ने बहुप्रतीक्षित बक्सर के चौसा थर्मल पावर परियोजना को गुरुवार को मंजूरी दे दी. इससे बिहार में 1320 मेगावाट बिजली उत्पादन का रास्ता साफ हो गया है. सतलज विद्युत निगम इस परियोजना को वर्ष 2023-24 तक पूरा करेगा. यहां से उत्पादित बिजली का 50% बिहार को मिलेगा. साथ ही करीब […]

नयी दिल्ली\पटना : केंद्रीय कैबिनेट ने बहुप्रतीक्षित बक्सर के चौसा थर्मल पावर परियोजना को गुरुवार को मंजूरी दे दी. इससे बिहार में 1320 मेगावाट बिजली उत्पादन का रास्ता साफ हो गया है. सतलज विद्युत निगम इस परियोजना को वर्ष 2023-24 तक पूरा करेगा. यहां से उत्पादित बिजली का 50% बिहार को मिलेगा. साथ ही करीब पांच सौ लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. राज्य सरकार इस परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पहले ही पूरी कर चुकी है.

ऊर्जा विभाग के सूत्रों का कहना है कि इस परियोजना की अनुमानित लागत 10439.09 करोड़ रुपये है. यहां बिजली उत्पादन के लिए 660-660 मेगावाट के दो यूनिट बनाये जायेंगे. ये यूनिट आधुनिक आधुनिक इमीशन तकनीक पर आधारित होंगे. इनमें कम ईंधन की खपत होगी. साथ ही यहां से कम विकिरण निकलेंगे.

केंद्र सरकार के प्रति जताया आभार

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री आरके सिंह के प्रति आभार जताया है. बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा है कि इस परियोजना के लिए सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में विशेष रूप से पहल की गयी थी. यह परियोजना नीति आयोग के पास लंबित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें