Advertisement
पटना : 328 कार्यपालक सहायकों को डीएम ने दिया नियुक्ति पत्र
पटना : डीएम कुमार रवि ने गुरुवार को हिंदी भवन स्थित कार्यालय कक्ष में कार्यपालक सहायकों के नियोजन के लिए निर्मित पैनल से 328 कार्यपालक सहायकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. यह कार्यापालक सहायक मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण नली-गली पक्कीकरण योजना से संबंधित कार्यों के […]
पटना : डीएम कुमार रवि ने गुरुवार को हिंदी भवन स्थित कार्यालय कक्ष में कार्यपालक सहायकों के नियोजन के लिए निर्मित पैनल से 328 कार्यपालक सहायकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. यह कार्यापालक सहायक मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण नली-गली पक्कीकरण योजना से संबंधित कार्यों के तथ्यपरक आकड़ों एवं विवरणी की प्राप्ति तथा मॉनिटरिंग को लेकर पंचायतों, प्रखंडों एवं जिला पंचायती राज कार्यालय में पदस्थापित किये जायेंगे.
इसी पैनल के आधार पर अधियाचना के आलोक में रोस्टर के आधार पर विभागों में कार्यापालक सहायकों को प्रतिनियुक्त कराया जायेगा. डीएम ने कार्यपालक सहायकों को नियुक्ति पत्र देते हुए कहा कि योगदान की तिथि से वितीय लाभ देय होगा. मौके पर डीडीसी डॉ आदित्य प्रकाश, स्थापना उप समाहर्त्ता सुवीर रंजन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुषमा कुमारी, डीपीआरओ अनिल कुमार चौधरी सहित सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement