पटना : फॉर्म की तिथि बढ़ाने के लिए छात्रों का प्रदर्शन, आज थी अंतिम तिथि

पटना : स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों के फॉर्म जमा करने की तारीख आगे बढ़ाने की मांग को लेकर छात्रों ने गुरुवार को राजेंद्र नगर टर्मिनल के समीप पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय मुख्यालय के समक्ष जम कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान विरोध कर रहे छात्रों की विवि अधिकारियों और कॉलेज प्रशासन के साथ धक्का-मुक्की भी हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2019 8:52 AM
पटना : स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों के फॉर्म जमा करने की तारीख आगे बढ़ाने की मांग को लेकर छात्रों ने गुरुवार को राजेंद्र नगर टर्मिनल के समीप पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय मुख्यालय के समक्ष जम कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान विरोध कर रहे छात्रों की विवि अधिकारियों और कॉलेज प्रशासन के साथ धक्का-मुक्की भी हो गयी. कुछ छात्र घायल हो गये. उन्हेें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. प्राचार्य के खिलाफ छात्रों ने नारेबाजी की.
कॉलेज प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप
छात्र संघ अध्यक्ष विकास बॉक्सर ने कहा कि पाटलिपुत्र विश्विद्यालय के सभी कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष के फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख थी. इसके तहत ऐसे बहुत सारे छात्र हैं, जिनका फॉर्म कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के कारण नहीं जमा किया जा सका है. इस पर विवि छात्र संघ की ओर से तारीख आगे बढ़ाने की मांग भी की गयी, मगर विवि प्रशासन ने छात्रों की मांग को नकार दिया. फिर भी विवि के सभी छात्र एकत्रित हो शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर विवि प्रशासन से दिन का समय आगे बढ़ाने की मांग की.
उन्होंने कहा कि विश्‍वविद्यालय में व्यवस्था इतनी बिगड़ी हुई है कि कोई भी काम समय से नहीं हो पाता है. इसी वजह से आज यहां सैकड़ों छात्र एकत्रित हो प्रदर्शन किया.
हमने विवि के प्राचार्य व अधिकारियों को लिखित ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों के फॉर्म जमा करने की तिथि को आगे बढ़ाये. विवि में शैक्षणिक माहौल स्‍थापित करने के लिए ठोस कदम उठायें. छात्रों की सारी समस्याओं का प्रावधान निकाला जाये.

Next Article

Exit mobile version