पटना : कुंडवा चैनपुर में रुकेगी रक्सौल-पाटलिपुत्र डेमू

पटना : रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने 08 मार्च से ट्रेन संख्या 75215/75216 रक्सौल-पाटलीपुत्र-रक्सौल डेमू का कुंडवा चैनपुर स्टेशन पर ठहराव कराने का निर्णय लिया है. डेमू का ठहराव अगले छह माह के लिए प्रयोग के तौर पर किया गया है. यात्रियों की रिस्पांस बेहतर रहा, तो नियमित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2019 8:52 AM
पटना : रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने 08 मार्च से ट्रेन संख्या 75215/75216 रक्सौल-पाटलीपुत्र-रक्सौल डेमू का कुंडवा चैनपुर स्टेशन पर ठहराव कराने का निर्णय लिया है.
डेमू का ठहराव अगले छह माह के लिए प्रयोग के तौर पर किया गया है. यात्रियों की रिस्पांस बेहतर रहा, तो नियमित रूप से ठहराव सुनिश्चित कर दी जायेगी. 75215 रक्सौल–पाटलीपुत्र डेमू कुंडवा चैनपुर में सुबह 7:00 बजे पहुंचेगी व 7:02 बजे रवाना होगी. वहीं, 75216 पाटलीपुत्र-रक्सौल डेमू कुंडवा चैनपुर स्टेशन पर शाम 7:48 बजे पहुंचेगी व 7:50 बजे रवाना होगी.

Next Article

Exit mobile version