पटना : सीपीडब्ल्यूडी को नेत्र अस्पताल का जिम्मा

पटना : आइजीआइएमएस के नये नेत्र चिकित्सा विज्ञान अस्पताल (रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ आप्थेल्मलोजी) को बनाने का काम जल्द शुरू होगा. आरआइओ सेंटर को बनाने का जिम्मा सीपीडब्ल्यूडी को सौंपा गया है. इसके लिए आइजीआइएमएस व सीपीडब्ल्यूडी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर कर लिये गये हैं. गुरुवार को क्षेत्रीय चक्षु संस्थान को एमओयू साइन की कॉपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2019 8:53 AM
पटना : आइजीआइएमएस के नये नेत्र चिकित्सा विज्ञान अस्पताल (रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ आप्थेल्मलोजी) को बनाने का काम जल्द शुरू होगा. आरआइओ सेंटर को बनाने का जिम्मा सीपीडब्ल्यूडी को सौंपा गया है. इसके लिए आइजीआइएमएस व सीपीडब्ल्यूडी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर कर लिये गये हैं. गुरुवार को क्षेत्रीय चक्षु संस्थान को एमओयू साइन की कॉपी प्राप्त हो गयी है.
आइजीआइएमएस प्रशासन की मानें, तो परिसर में चिह्नित जमीन पर निर्माण कार्य को लेकर एक सप्ताह के अंदर टेंडर जारी हो जायेगा. 17 हजार वर्ग मीटर में चार मंजिला नया भवन परिसर के स्टेट हेल्थ सोसाइटी के बगल में खाली जमीन पर बनेगा. निर्माण सवा साल में पूरा कर लेने का लक्ष्य है. इस पर करीब 89 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. मशीन से लेकर भवन बनाने में करीब 111 करोड़ 55 लाख खर्च होंगे.

Next Article

Exit mobile version