लोकसभा चुनाव : भाकपा की पहली सूची में कन्हैया कुमार का नाम नहीं

नयी दिल्ली/पटना : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने लोकसभा चुनावों के लिए जारी उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची में छात्र नेता कन्हैया कुमार को जगह नहीं दी है. यह इस ओर इशारा करता है कि बिहार में राजद के साथ सीटों के बंटवारे संबंधी बातचीत में गतिरोध है. वामपंथी पार्टी ने शुक्रवार को कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2019 6:41 PM

नयी दिल्ली/पटना : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने लोकसभा चुनावों के लिए जारी उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची में छात्र नेता कन्हैया कुमार को जगह नहीं दी है. यह इस ओर इशारा करता है कि बिहार में राजद के साथ सीटों के बंटवारे संबंधी बातचीत में गतिरोध है.

वामपंथी पार्टी ने शुक्रवार को कहा कि उसने आगामी चुनावों में 24 राज्यों में 53 सीटों पर लड़ने का फैसला किया है और 15 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. भाकपा नेता डी राजा ने कहा, राजद के साथ हमारी बातचीत जारी है और बातचीत पूरी होने के बाद ही हम कन्हैया कुमार पर कोई फैसला लेंगे. राज्य एवं प्रदेश इकाइयों, दोनों ने उनके लिए एक सीट चुनी है और हमें देखना होगा कि राजद के साथ बातचीत के क्या नतीजे निकलते हैं. उन्होंने संकेत दिया कि अगर राजद उनकी मांगों को नहीं मानती है तो उनकी पार्टी नये सिरे से विचार करेगी.

माना जा रहा है कि भाकपा ने कन्हैया कुमार के लिए बेगुसराय सीट की मांग की है. सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद छात्र नेता को सीट दिये जाने के खिलाफ हैं क्योंकि उनकी भूमिहार जाति उनकी पार्टी के पक्ष में नहीं जायेगी. साथ ही राजद का मानना है कि बिहार में एकमात्र लेफ्ट पार्टी जिसकी मौजूदगी एवं जनाधार ठीक-ठाक है, वह भाकपा (एमएल) है.

Next Article

Exit mobile version