इग्नू में पीएचडी के लिए 25 मार्च तक भरें फॉर्म

पटना : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने पीएचडी के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. विवि द्वारा संचालित कई स्नातकोत्तर विषयों में पीएचडी के लिए छात्र ऑनलाइन आवेदन 25 मार्च तक कर सकते हैं. इसके लिए एंट्रेंस टेस्ट 7 अप्रैल को आयोजित किया जायेगा. छात्र यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म जमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2019 4:19 AM
पटना : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने पीएचडी के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. विवि द्वारा संचालित कई स्नातकोत्तर विषयों में पीएचडी के लिए छात्र ऑनलाइन आवेदन 25 मार्च तक कर सकते हैं. इसके लिए एंट्रेंस टेस्ट 7 अप्रैल को आयोजित किया जायेगा.
छात्र यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं. डिस्टेंस मोड से पीएचडी के लिए इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) अच्छा ऑप्शन दे रहा है.
छात्रों का सेलेक्शन पीएचडी के लिए होता है, तो उन्हें छह महीने के कोर्स वर्क के लिए दिल्ली जाना होगा. क्योंकि कोर्स वर्क कराने की व्यवस्था स्टडी सेंटरों या क्षेत्रीय कार्यालयों में नहीं है.
गाइड आदि के लिए भी यह सीधे मुख्यालय से ही संचालित होगा लेकिन छात्र यहां से आवेदन कर सकते हैं. कोर्स वर्क के बाद अपने शहर में रहकर भी वे पीएचडी कर पायेंगे लेकिन सुपरवाइजर की देखरेख में छात्र को बीच-बीच में रहना जरूरी है. 10 विषयों में एमफिल व 45 विषयों में पीएचडी करने का ऑप्शन छात्रों के लिए होगा.
वेबसाइट से जानकारी लें
यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार सिर्फ इग्नू और कुछ स्टेट यूनिवर्सिटीज को ही पीएचडी व एमफिल कराने की अधिकारी हैं, इसलिए अगर कोई अन्य विवि डिस्टेंस से पीएचडी या एमफिल कराने का दावा करती है, तो उसकी जांच यूजीसी के डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो की वेबसाइट पर अवश्य कर लें.
शालिनी कुमार, सहायक निदेशक, इग्नू

Next Article

Exit mobile version