बांका बाॅटलिंग प्लांट में उत्पादन जून से
पटना : पूर्वी बिहार और झारखंड के लोगों को तीन माह बाद एलपीजी आपूर्ति को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी. इंडियन ऑयल के बांका बॉटलिंग प्लांट में जून से उत्पादन शुरू हो जायेगा. मई तक प्लांट से जुड़े सभी तकनीकी पहलुओं की टेस्टिंग प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. अाइओसी की मुख्य प्रबंधक (स्टेट कार्यालय) वीणा कुमारी […]
पटना : पूर्वी बिहार और झारखंड के लोगों को तीन माह बाद एलपीजी आपूर्ति को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी. इंडियन ऑयल के बांका बॉटलिंग प्लांट में जून से उत्पादन शुरू हो जायेगा.
मई तक प्लांट से जुड़े सभी तकनीकी पहलुओं की टेस्टिंग प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. अाइओसी की मुख्य प्रबंधक (स्टेट कार्यालय) वीणा कुमारी ने शुक्रवार को बताया कि इसके शुरू होने के बाद बांका, भागलपुर, नवगछिया, कटिहार, पूर्णिया,अररिया, किशनगंज, जमुई, मुंगेर और झारखंड के देवघर, दुमका व गोड्डा की 22 लाख से अधिक आबादी को राहत मिलेगी. फिलहाल इन इलाकों में बरौनी बाॅटलिंग प्लांट से सप्लाइ होता है.