पटना : नौबतपुर में ट्रैक्टर पलटने से चार लोगों की हुई मौत, तिलक लेकर जा रहे थे लोग

पटना : नौबतपुर थाने के फरीदपुरा में ट्रैक्टर पलटने से चार लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ ही ट्रैक्टर पर सवार आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया है. जबकि मृतकों के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2019 4:44 AM
पटना : नौबतपुर थाने के फरीदपुरा में ट्रैक्टर पलटने से चार लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ ही ट्रैक्टर पर सवार आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया है. जबकि मृतकों के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतकों में ललित मांझी, दिलीप मांझी, मल्लो मांझी व ट्रैक्टर चालक प्रमोद राय शामिल है. ये सभी मनेर के हथियाकंद सराय के रहने वाले हैं. ललित मांझी के बेटी की शादी विक्रम के गंगा चक में एक लड़के से तय हुई थी. और, वे अपने परिजनों के साथ विक्रम के गंगाचक में आयोजित तिलक समारोह में भाग लेने के लिए जा रहे थे. बताया जाता है कि ट्रैक्टर काफी तेज गति से प्रमोद राय चला रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित हुई और पलट गयी. जिसके कारण सभी ट्रैक्टर के नीचे दब गये. मामले की जानकारी पाकर ग्रामीण जुट गये और राहत कार्य शुरू कर दिया. इसके बाद ट्रैक्टर के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया. लेकिन घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो चुकी थी और अन्य लोग गंभीर रूप से घायल थे. उन्हें किसी तरह से ग्रामीण व पुलिस ने इलाज के लिए पटना एम्स पहुंचाया.
खुशी का माहौल गम में बदला
इस घटना की खबर जैसे ही ललित मांझी के घर पर पहुंची, वैसे ही कोहराम मच गया. घर में शादी को लेकर खुशी व उल्लास का माहौल था. लेकिन दुर्घटना की खबर मिलते ही पूरे गांव में गम का माहौल हो गया. आनन-फानन में सभी पटना एम्स पहुंचे. अस्पताल में भर्ती तीन की हालत चिंताजनक थी और वे जीवन और मौत के बीच लड़ रहे थे.

Next Article

Exit mobile version