Loading election data...

पटना-रांची मुख्यमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, भोजपुर जिले के 10 लोगों की मौत, हटिया के सत्यनारायण का मिला पहचानपत्र

पटना / रामगढ़ : पटना-रांची मुख्यमार्ग पर शनिवार की सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में भोजपुर जिले के 10 लोगों की मौत हो गयी. बताया जाता है कि शनिवार की अहले सुबह एक ट्रक ने इनोवा कार में जोरदार टक्कर मार दी और गाड़ी लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2019 10:49 AM

पटना / रामगढ़ : पटना-रांची मुख्यमार्ग पर शनिवार की सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में भोजपुर जिले के 10 लोगों की मौत हो गयी. बताया जाता है कि शनिवार की अहले सुबह एक ट्रक ने इनोवा कार में जोरदार टक्कर मार दी और गाड़ी लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

जानकारी के मुताबिक, रांची-पटना मुख्य मार्ग पर शनिवार की सुबह कुजू ओपी थाना क्षेत्र के एनएच-33 पर एक ट्रक ने इनोवा कार में सामने से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में इनोवा कार पर सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. इनमें दो पुरुष, दो महिला और दो बच्चियां शामिल हैं. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से बाहर निकाल कर रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा. बताया जाता है कि अस्पताल ले जाने के दौरान चार लोगों की मौत हो गयी.

घटना के संबंध में पुलिस ने बताया है कि मृत परिवार के सभी लोग भोजपुर जिले के बिहिया से मुंडन संस्कार के बाद रांची के हटिया लौट रहे थे. मौके से दो लोगों के पहचान पत्र मिले हैं. इनमें हटिया के रेलवे कॉलोनी स्थित सत्यनारायण सिंह और अजित सिंह के पहचान पत्र हैं. बताया जाता है कि सभी मृतक भोजपुर जिले के बिहिया के रहनेवाले थे. फिलहाल रांची के हटिया में रहते थे.

Next Article

Exit mobile version