एयर स्ट्राइक के सबूत मांगे जाने से नाराज कांग्रेस के इस नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा, निशाने पर राहुल गांधी

पटना : पुलवामा आतंकी हमले के गुनहगारों को सबक सिखाने के लिए भारतीय वायुसेनाके पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइकको लेकर देशभर में सियासी बयानबाजी का सिलसिलाजारीहै. इस बीच बिहार में कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े किये हैं. बिहार कांग्रेस प्रवक्ता विनोद शर्मा ने शनिवार को एक साथ पार्टी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2019 4:10 PM

पटना : पुलवामा आतंकी हमले के गुनहगारों को सबक सिखाने के लिए भारतीय वायुसेनाके पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइकको लेकर देशभर में सियासी बयानबाजी का सिलसिलाजारीहै. इस बीच बिहार में कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े किये हैं. बिहार कांग्रेस प्रवक्ता विनोद शर्मा ने शनिवार को एक साथ पार्टी और प्रवक्ता पद दोनों से इस्तीफा दे दिया. विनोद शर्माने अपने इस्तीफे में कांग्रेसके राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर कार्यकर्ताओं के भावनाओं की अनदेखी का आरोप लगाया.

गौर हो कि विनोद शर्मा पिछले तीस वर्षों से कांग्रेस से जुड़े रहे थेऔर वो छात्र कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर भी रहे. पार्टी में महासचिव के तौर पर भी उन्होंने काम किया और लगातार प्रवक्ता के पद पर भी रहे. उनको हाल में ही कांग्रेस की जम्बो कमिटी में प्रवक्ता पद पर फिर से लाया गया था. विनोद शर्मा ने एयर स्ट्राइक का सबूत मांगने को न केवल गलत बताया बल्कि पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया. शर्मा ने राहुल गांधी को इस्तीफा भेजते हुए लिखा कि मुझे कांग्रेसी कहलाने में शर्म आ रही है. उन्होंने चिट्ठी में कांग्रेस पर भी गंभीर सवाल खड़े किये और एयर स्ट्राइक का सबूत मांगना शर्मनाक बताया.

विनोद शर्मा ने पत्र में एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने को सेना को मनोबल तोड़ने वाला बताया और कहा कि ऐसे ही कारणों से कांग्रेस की स्थिति बुरी हो रही है और लोग कांग्रेस को पकिस्तानी का एजेंट समझने लगे हैं. विनोद शर्मा ने कहा कि मेरे लिए पार्टी से ऊपर देश है और देश ही सभी मुद्दों से उपर और सर्वोपरि है.

Next Article

Exit mobile version