सुशील मोदी ने ट्वीट कर इस मुद्दे पर लालू परिवार और कांग्रेस पर साधा निशाना
पटना:बिहारके उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने आज ट्वीट कर लालू परिवारऔर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. सुशील मोदी ने लालू परिवारपरहमला बोलतेहुएट्वीट में लिखा है, गरीबों को धोखा देकर सत्ता पाने की नीयत रखने वाले राजद ने अपने अध्यक्ष के चारा घोटाला में सजायाफ्ता होने के बावजूद उनकी जगह नया […]
पटना:बिहारके उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने आज ट्वीट कर लालू परिवारऔर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. सुशील मोदी ने लालू परिवारपरहमला बोलतेहुएट्वीट में लिखा है, गरीबों को धोखा देकर सत्ता पाने की नीयत रखने वाले राजद ने अपने अध्यक्ष के चारा घोटाला में सजायाफ्ता होने के बावजूद उनकी जगह नया नेता नहीं चुना, जबकि पार्टी बात-बात पर दूसरों से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांगती है.
सुशील मोदी ने आगे कहा, राजद प्रमुख के सामने जब जेल से टिकट बांटने में संवैधानिक अड़चन आयी, तो संविधान बचाओ यात्रा का नाटक करने वालों ने एक बार फिर सीनियर नेताओं को किनारे रख कर टिकट बांटने का अधिकार परिवार में ही रख लिया. राजद में न आंतरिक लोकतंत्र है, न विकास की चिंता.
ये भी पढ़ें…लोकसभा चुनाव : राजद की अहम बैठक से दूर रहे तेज प्रताप, सियासी गलियारों में उठे सवाल
डिप्टी सीएमसुशील मोदीने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता ने पार्टी से इस्तीफा देकर उन लोगों के मुंह पर करारा तमाचा लगाया है, जो आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ कुछ न बोल कर सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगते हुए सेना का मनोबल गिराने में लगे हैं. कांग्रेस और राजद जैसे दलों ने भाजपा-विरोध और भारत-विरोध की सीमा मिटा दी है.
साथ ही अपने एकअन्य ट्वीट में सुशील मोदीने लिखा है, बिहार के बक्सर में 10 हजार करोड़ से ज्यादा की लागत से लगने वाले 660 मेगावाट के दो पावर प्लांट का शिलान्यास कर प्रधानमंत्री ने राज्य की ऊर्जा और प्रकाश संबंधी जरूरतों को पूरा करने का वादा निभाया. लालटेन पार्टी को अंधेरे के विरुद्ध सर्जिकल स्ट्राइक के ये सबूत दिखाई नहीं पड़ते.