पटना : गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए तेजस्वी पेश करें दावेदारी : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए दावेदारी पेश कर ही देनी चाहिए. उनकी पार्टी राजद एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रही है. देश ही नहीं दुनिया में यह पहला मौका होगा, जब कोई सजायाफ्ता व्यक्ति किसी राजनीतिक दल के चुनावी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2019 5:53 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए दावेदारी पेश कर ही देनी चाहिए. उनकी पार्टी राजद एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रही है. देश ही नहीं दुनिया में यह पहला मौका होगा, जब कोई सजायाफ्ता व्यक्ति किसी राजनीतिक दल के चुनावी प्रत्याशियों को सिंबल देगा. संजय सिंह ने कहा है कि तेजस्वी भ्रष्टाचार के ट्रैक पर इतना आगे बढ़ चुके हैं कि अब चाहकर भी वे वापस नहीं हो सकते. वे कुछ दिन और सरकार में रहते तो रिकॉर्ड तोड़ देते.
इस संबंध में नीतीश कुमार ने समय पर संज्ञान ले लिया और उनकी सच्चाइ सामने आ गयी. इसके बाद ये लोग सत्ता से बेदखल हो गये. उन्होंने कहा कि क्या वे गारंटी देंगे कि कांग्रेस के साथ रहेंगे? गारंटी देंगे कि वे इस चुनाव में परिवारवाद नहीं करेंगे? सिंह ने कहा कि नेचर और सिग्नेचर नहीं बदलता है और तेजस्वी का भी नेचर व सिग्नेचर नहीं बदलने वाला है.

Next Article

Exit mobile version