Advertisement
लोकसभा चुनाव : राजनीतिक दलों ने कसी कमर, जल्द हो जायेगा सीटों का एलान, तेज हुई चुनावी हलचल
राजद : राबड़ी की अध्यक्षता में राजद संसदीय बोर्ड की बैठक पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर राजद का मेगा महामंथन हुआ. पहले राज्य संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. इस बैठक के वाद केंद्रीय संसदीय बोर्ड और विधानमंडल दल की बैठक हुई. सभी बैठकों की अध्यक्षता पूर्व […]
राजद : राबड़ी की अध्यक्षता में राजद संसदीय बोर्ड की बैठक
पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर राजद का मेगा महामंथन हुआ. पहले राज्य संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. इस बैठक के वाद केंद्रीय संसदीय बोर्ड और विधानमंडल दल की बैठक हुई. सभी बैठकों की अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने की. सभी बैठकों में लोकसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में महागठबंधन में शामिल दलों के साथ सीट शेयरिंग के साथ-साथ एक-एक लोकसभा सीट और डिहरी उपचुनाव में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई.
राज्य संसदीय बोर्ड की बैठक में उम्मीदवारों द्वारा और सीटों के चयन से लेकर समान विचार वालों दलों के साथ गठबंधन करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को अधिकृत कर दिया. झारखंड सहित अन्य राज्यों के संसदीय दल ने भी लालू प्रसाद को अधिकृत कर दिया. केंद्रीय संसदीय बोर्ड ने भी लालू प्रसाद को अधिकृत कर दिया. सूत्रों के अनुसार एक सप्ताह के भीतर महागठबंधन में सीट शेयरिंग का एलान हो जायेगा.
राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा और महासचिव कमर आलम ने बताया कि केंद्रीय संसदीय बोर्ड ने पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद को उम्मीदवार व सीट चयन को लेकर अधिकृत कर दिया. साथ ही पुलवामा के शहीदों के सम्मान में राजद ने इस बार होली नहीं मनाने का भी निर्णय लिया है.
बैठक में थे मौजूद
जगदानंद सिंह, अब्दुलबारी सिद्दीकी, शिवानंद तिवारी, आलोक मेहता, मीसा भारती, भाई वीरेंद्र, मंगनीलाल मंडल, गौतम राणा, सांसद मनोज झा.
रिम्स में लालू प्रसाद से मिले शरद यादव
रांची : रिम्स के पेईंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद से शनिवार को लोकतांत्रिक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव, पूर्व सांसद व सीपीआइ नेता भुवनेश्वर मेहता ने मुलाकात की. लालू प्रसाद के साथ करीब डेढ़ घंटा रहने के बाद शरद यादव बाहर निकले. मीडिया से कहा कि मोदी सरकार सेना और मंदिर-मसजिद की राजनीति कर रही है. रही. उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन मजबूत है और यहीं से देश को मजबूती मिलेगी.
जदयू : नीतीश ने पार्टी नेताओं के साथ की बैठक
पटना : लोकसभा चुनाव की सभी पहलुओं को लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ शनिवार को बैठक की. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर मौजूद रहे. जदयू लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के बारे में सोमवार के बाद अपना पक्ष स्पष्ट कर सकता है. साथ ही प्रदेश में एनडीए के घटक दलों के बीच अगले सप्ताह तक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों का बंटवारा हो सकता है.
बंटवारे की घोषणा के बाद सभी दल अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे. इसके लिए भाजपा, जदयू व लोजपा अपने-अपने स्तर पर तैयारियां कर रहे हैं. अगले दो-तीन दिनों में एनडीए के सभी घटक दल अपने-अपने स्तर पर बैठक में पार्टी सुप्रीमो को निर्वाचन क्षेत्रों पर दावेदारी की सूची सौंपेंगे.
सूत्रों के अनुसार चार मार्च को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को उम्मीदवारों के चयन की जिम्मेवारी सौंपी गयी थी. इसके बाद से सभी की नजर उन पर टिकी है. सोमवार के बाद पार्टी अपना पक्ष स्पष्ट कर सकती है.
पार्टी में अन्य दलों के नेताओं को शामिल कराने की तैयारी
वहीं, जदयू के सूत्रों का कहना है कि पार्टी में शामिल होने के लिए अन्य दलों के नेता लगातार संपर्क कर रहे हैं. उन सबों को शामिल कराने की तैयारी की जा रही है. वहीं संगठन को मजबूत करने के लिए वरिष्ठ नेताओं की देखरेख में प्रयास हो रहे हैं.
भाजपा : एक्शन में पार्टी, तैयारियों का रोडमैप तैयार
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी एक्शन मोड में आ गयी है. चुनाव आयोग किसी भी पल चुनाव की घोषणा कर सकता है. इसी को ध्यान में रखकर बिहार भाजपा लोस चुनाव तैयारियों का रोडमैप तैयार करने में लग गयी है. पार्टी को कब कहां क्या करना है? केंद्रीय कार्यकारिणी बहुत पहले ही बता चुकी है. शनिवार को पार्टी कार्यालय पर विभिन्न इकाइयों के नेताओं मंथन किया. मोदी नाम जपते-जपते वोटरों को लुभाने में जुटे हुए हैं. पार्टी विधानसभा क्षेत्रों में समाज के विभिन्न वर्गों में पैठ बनाने की रणनीतिक को अंतिम देने में जुटी रही.
चुनाव को लेकर पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता संजीदा है., प्रदेश अध्यक्ष द्वारा प्रतिदिन चुनाव और पार्टी के कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं. केंद्र सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है. लोगों को बताया जा रहा है कि देशहित के लिये केंद्र में भाजपा सरकार बनना जरूरी है.
निखिल आनंद, प्रवक्ता, भाजपा
हाल ही में दिल्ली में हुई कोर कमेटी की बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने तैयारियों व पार्टी से मिले टॉस्क का ब्योरा दिया. अमित शाह के हिसाब से कार्यक्रम तैयार होगा.
कांग्रेस : राष्ट्रीय कार्यसमिति के बाद लगेगी बिहार की सीटों पर मुहर
लोस चुनाव को लेकर महागठबंधन में शामिल दल सीटों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा दो दिनों से दिल्ली में हैं.
बिहार में कांग्रेस अपनी गारंटी वाली सीटों से पार्टी आलाकमान को अवगत कराने में जुटी है. प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल व प्रदेश अध्यक्ष इस काम में जुटे हैं कि पहले कांग्रेस की सीटें तय हो जाये, तो दूसरे दलों के साथ बंटवारे पर बात की जाये. प्रदेश नेताओं का मानना है कि पार्टी को 11-15 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने हैं.
12 मार्च के बाद ही इस पर कोई निर्णय होगा. 12 मार्च को अखिल भारतीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक अहमदाबाद में होनेवाली है. इसमें राष्ट्रीय स्तर पर रणनीति तैयार होगी जिसके बाद सीटों पर मुहर लगेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement