पटना : शशि व उज्ज्वल बने मानवाधिकार आयोग के सदस्य, 27 फरवरी से अध्यक्ष और दोनों सदस्यों के रिक्त थे पद
पटना : सरकार ने शनिवार को बिहार मानवाधिकार आयोग में दो सदस्यों की नियुक्ति कर दी. विकास आयुक्त के पद से रिटायर हुए सीनियर आइएएस अधिकारी शशिशेखर शर्मा और पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश उज्ज्वल कुमार दूबे को राज्य मानवाधिकार आयोग का सदस्य मनोनीत किया गया है. गृह विभाग ने शनिवार को इसकी अधिसूचना जारी […]
पटना : सरकार ने शनिवार को बिहार मानवाधिकार आयोग में दो सदस्यों की नियुक्ति कर दी. विकास आयुक्त के पद से रिटायर हुए सीनियर आइएएस अधिकारी शशिशेखर शर्मा और पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश उज्ज्वल कुमार दूबे को राज्य मानवाधिकार आयोग का सदस्य मनोनीत किया गया है.
गृह विभाग ने शनिवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. बिहार मानवाधिकार आयाेग में 27 फरवरी से अध्यक्ष और सदस्य के दोनों पद रिक्त चल रहे थे. अब केवल अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति की जानी है. पांच मार्च को आयोग के सदस्यों की नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक हुई थी,जिसमें विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव मौजूद थे.
पटना : धनजी उत्पाद आयुक्त पंसारी बने विकास मिशन के सीजीएम
पटना : चार आइएएस व बासा के एक अधिकारी का तबादला कर दिया गया है. मुंगेर के नगर आयुक्त डॉ श्यामल पाठक को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है. उनको चकबंदी निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी रहेगी. आइएएस में प्रोन्नत श्रीकांत शास्त्री को मुंगेर का नगर आयुक्त, जबकि संजय कुमार पंसारी को बिहार विकास मिशन का सीजेएम बनाया गया है.
बी. कार्तिकेय धनजी को मद्य निषेध विभाग में उत्पाद आयुक्त सह निबंधन महानिरीक्षक की जिम्मेदारी दी गयी है. बिहार प्रशासनिक सेवा के कंचन कपूर गया के नगर आयुक्त बने हैं.
पटना : स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला नौ सिविल सर्जन बने अपर निदेशक
पटना : स्वास्थ्य विभाग में शनिवार की रात बड़े पैमाने पर तबादले हुए. नौ सिविल सर्जनों को मुख्यालय में अपर निदेशक बनाया गया है.
इनमें मुजफ्फरपुर के डॉ शिवचंद्र भगत, अररिया के डॉ रामाधार चौधरी, सीतामढ़ी के डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव, नालंदा के डॉ उमेश्वर प्रसाद वर्मा, भोजपुर के डॉ जगदीश सिंह, बक्सर के डॉ किरण कुमार लाल, पटना के डॉ प्रमोद झा, अरवल के डॉ त्रिवेणी प्रसाद सिंह, पूर्णिया के सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मोहन पूर्वे शामिल हैं.
जमुई के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार मिश्रा को भी मुख्यालय में अपर निदेशक बनाया गया है.दूसरी ओर औरंगाबाद के सिविल सर्जन डॉ अमरेंद्र नारायण झा को दरभंगा का, कैमूर के डॉ मिथिलेश झा को मधुबनी का सिविल सर्जन बनाया गया है.
सारण के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार सिंह को भागलपुर का सिविल सर्जन, भागलपुर के डॉ ललितेश्वर प्रसाद झा को भोजपुर, अररिया के डॉ ललन प्रसाद सिंह को सहरसा, समस्तीपुर के डॉ सियाराम मिश्रा को समस्तीपुर, नवादा के डॉ मधुसूदन प्रसाद को पूर्णिया, मधुबनी के डॉ राजकिशोर चौधरी को पटना, मुजफ्फरपुर के डॉ अरुण कुमार सिन्हा को बेतिया, नालंदा के डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह को औरंगाबाद, औरंगाबाद के डॉ परमानंद चौधरी को नालंदा, सीतामढ़ी के निर्मल को खगड़िया, रोहतास के डॉ नंदकिशोर प्रसाद सिंह को गोपालगंज, गोपालगंज के डॉ अशेष कुमार को सीवान और पटना के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धनेश कुमार सिंह को शिवहर का सिविल सर्जन बनाया गया है. दरभंगा के टीबीडीसी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मधेश्वर झा को सारण, गया के जिला वेक्टर बोर्न डिजीज नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा को अररिया का सिविल सर्जन बनाया गया है.
वैशाला के जन्दाहा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शैलेश प्रसाद सिंह को मुजफ्फरपुर, शेखपुरा के जिला वेक्टर बोर्न पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार को अरवल, नालंदा के जिला वेक्टर बोर्न नियंत्रण पदाधिकारी डॉ रवींद्र कुमार को सीतामढ़ी, पूर्णिया सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वीर कुंवर सिंह को शेखपुरा का सिविल सर्जन बनाया गया है.
गया के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार तिवारी को मुंगेर, औरंगाबाद सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ विजय कुमार सिन्हा को जहानाबाद, गोपालगंज, हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ ऊषा किरण वर्मा को बक्सर का सिविल सर्जन बनाया गया है.
प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों के विभिन्न विभागों, विभिन्न जिलों के स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात 182 डॉक्टरों का भी तबादला किया गया है. 21 फाॅर्मासिस्टों का भी ट्रांसफर हुआ है. चार स्वास्थ्य प्रशिक्षकों की प्रतिनियुक्ति भी हुई है.