पटना : पानी की समस्या को लेकर सड़क पर लोग
पटना : नगर निगम के वार्ड संख्या-22ए में पिछले 10 दिनों से पानी की सप्लाइ बंद है. पीने के पानी की समस्या को लेकर स्थानीय लोग वार्ड पार्षद से लेकर जलापूर्ति शाखा के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं. लेकिन, समस्या जस-की-तस है. शनिवार की सुबह पीने के पानी की समस्या झेल रहे सैकड़ों लोग […]
पटना : नगर निगम के वार्ड संख्या-22ए में पिछले 10 दिनों से पानी की सप्लाइ बंद है. पीने के पानी की समस्या को लेकर स्थानीय लोग वार्ड पार्षद से लेकर जलापूर्ति शाखा के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं. लेकिन, समस्या जस-की-तस है.
शनिवार की सुबह पीने के पानी की समस्या झेल रहे सैकड़ों लोग दानापुर-गांधी मैदान अशोक राजपथ पर दीघा के समीप सड़क पर उतर गये और सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. लोगों ने दीघा स्थित आइटीआइ के पास अशोक राजपथ जाम कर दिया. सड़क जाम कर लोगों ने टायर जला कर प्रदर्शन शुरू किया और पार्षद व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. दीघा से कुर्जी तक जाम लग गया. तीन घंटे तक यातायात बाधित होने के बाद एसडीओ अमित कुमार व थानाध्यक्ष सुनील कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और मामला शांत कराया.
दो विभागों के पेच में फंसी है समस्या
नगर निगम का वार्ड संख्या-22ए दो वर्ष पहले पंचायत का हिस्सा था, जो नगर निगम का हिस्सा हो गया है. लेकिन, वार्ड में पानी की सप्लाइ पीएचइडी विभाग के माध्यम से की जा रही है. पीएचइडी की अनदेखी से समस्या भयावह हो गयी है. वार्ड के पार्षद दिनेश कुमार ने बताया कि हर बोर्ड की बैठक में वार्ड में पीने के पानी की समस्या को लेकर सवाल उठाते हैं. आश्वासन दिया जाता है कि शीघ्र समस्या का निदान कर लिया जायेगा. लेकिन, दो विभागों में अब तक मामला फंसा हुआ है.