पटना : भवन और पुल निर्माण निगम ने सीएम राहत कोष में दिये 22 करोड़
पटना : बिहार राज्य भवन निर्माण निगम और बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अधिकारियों ने सीएम राहत कोष के लिए चेक सौंपे. मुख्यमंत्री से मिल कर भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी, प्रधान सचिव भवन निर्माण चंचल कुमार, प्रबंध निदेशक अमित कुमार ने बिहार राज्य भवन निर्माण निगम की तरफ से 12 करोड़ का चेक […]
पटना : बिहार राज्य भवन निर्माण निगम और बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अधिकारियों ने सीएम राहत कोष के लिए चेक सौंपे. मुख्यमंत्री से मिल कर भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी, प्रधान सचिव भवन निर्माण चंचल कुमार, प्रबंध निदेशक अमित कुमार ने बिहार राज्य भवन निर्माण निगम की तरफ से 12 करोड़ का चेक सौंपा. इस वित्तीय वर्ष में सीएम राहत कोष में दिया गया यह अंशदान सर्वाधिक है.
इसके बाद अध्यक्ष बिहार राज्य पुल निर्माण निगम जितेंद्र श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक उमेश कुमार व निगम के निदेशक मंडल के सदस्य रामचरित्र प्रसाद ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की तरफ से 10 करोड़ का चेक सीएम राहत कोष के लिए मुख्यमंत्री को सौंपा. मौके पर मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार उपस्थित थे.