पटना : शिक्षकों के हक की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ी जायेगी

पटना : टीइटी शिक्षक संघ का प्रांतीय अधिवेशन पटना स्थित आइएमए हॉल में आयोजित हुआ.कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रजनीश रंजन ने की. बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष उमा प्रसाद वाजपेयी मौजूद रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं संगठन के टीएसएस के प्रदेश पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2019 8:06 AM
पटना : टीइटी शिक्षक संघ का प्रांतीय अधिवेशन पटना स्थित आइएमए हॉल में आयोजित हुआ.कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रजनीश रंजन ने की. बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष उमा प्रसाद वाजपेयी मौजूद रहे.
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं संगठन के टीएसएस के प्रदेश पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया. सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि शिक्षकों के हक की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ी जायेगी. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रजनीश रंजन ने संगठन की आगामी कार्य योजना प्रस्तुत की.
संघ ने शिक्षकों की समस्याओं एवं राज्य के प्रारंभिक शिक्षा व्यवस्था की चुनौतियों पर प्रकाश डाला गया.बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए संसाधन का समुचित उपयोग करने एवं राज्य के मेधावी टीइटी शिक्षक संवर्ग के शोषण को दूर करने के मुद्दों पर चर्चा की गयी.

Next Article

Exit mobile version