पटना : उचक्कों ने छीना मोबाइल बस से नीचे गिरी युवती

पटना : पटना जंक्शन के पास बस में चढ़ने के दौरान एक छात्रा के हाथ से एक बाइक सवार दो युवकों ने मोबाइल छीन लिया है. इसे बाद बाइक सवार फरार हो गये. छात्रा के शोर मचाने पर बस ने युवकों का पीछा किया, लेकिन भीड़ का लाभ उठा कराकर बाइक सवार अपराधी गायब हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2019 8:09 AM
पटना : पटना जंक्शन के पास बस में चढ़ने के दौरान एक छात्रा के हाथ से एक बाइक सवार दो युवकों ने मोबाइल छीन लिया है. इसे बाद बाइक सवार फरार हो गये. छात्रा के शोर मचाने पर बस ने युवकों का पीछा किया, लेकिन भीड़ का लाभ उठा कराकर बाइक सवार अपराधी गायब हो गये. छात्रा ने इसकी सूचना मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को दी है.
कोतवाली में मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के मुताबिक महेंद्रु निवासी दीपा शुक्रवार को पटना जंक्शन पर स्थित महावीर मंदिर से दर्शन करके गोलंबर पर खड़ी बस में चढ़ रही थी. इसी दौरान एक बाइक सवार दो युवक दीपा के हाथ से मोबाइल छीन करके भागने लगे. इस दौरान दीपा अनियंत्रित होकर बस से नीचे गिर गयी वह खड़ी होकर शोर मचाने लगी.
हालांकि उसे ज्यादा चोट नहीं आयी है. लेकिन उचक्कों की इस हरकत से उसकी जान जोखिम मेें पड़ सकती थी. युवती को बस में चढ़ाया गया. आसपास के लोगों के साथ ही बस चालक ने भी स्नेचरों का पीछा किया, लेकिन वे गायब हो गये.

Next Article

Exit mobile version