पटना : बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर अब 4452 हो गयी है. इनमें 3187 से अधिक लोग प्रवासी हैं. गुरुवार को 28 जिलों में 126 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. वहीं, तीन और कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 28 हो गयी है. जबकि अब तक 2121 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 85 लोग स्वस्थ हुए.स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार नये केस में सबसे अधिक पूर्णिया के 13 मरीज हैं.
इसके अलावा वैशाली व खगड़िया में 12-12,गोपालगंज में 10, नवादा में आठ, रोहतास, जहानाबाद व सुपौल में सात-सात, भागलपुर में छह, पटना में पांच, सहरसा, मधेपुरा, गया वबांका में चार-चार, बेगूसराय व नालंदा तीन-तीन, सारण, दरभंगा, समस्तीपुर, अरवल व जमुई में दो-दो और कैमूर, औरंगाबाद,मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, लखीसराय, मुंगेर, पूर्वी चंपारण में एक-एक पॉजिटिव पाये गये हैं.एनएमसीएच में दो की मौतपिछले 24 घंटे में जिन तीन कोरोना मरीजों की मौत हुई, उनमें दो की मौत एनएमसीएच, पटना में हुई है.
इनमें एक शिवहर के पिपराही के 75 वर्षीय और एक बेगूसराय के बरौनी के 84 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं. शिवहर के जिस मरीज की मौत हुई है, वह कैंसर व दमा से पीड़ित थे, जबकि बरौनी के जिस मरीज की मौत हुई है, वह लकवा व बीपी से भी पीड़ित थादिल्ली से आने वाले प्रवासी सबसे अधिक पॉजिटिवकोरोना पॉजिटिव पाये गये प्रवासियों में दिल्ली से लौटनेवाले सर्वाधिक 758 लोग शामिल हैं.
महाराष्ट्र से लौटे 756, गुजरात से आये 505, हरियाणा से आनेवाले 276 और उत्तर प्रदेश से आनेवाले 184 प्रवासी संक्रमित पाये गये हैं.कोरोना के नये केसजिला®मरीज®ठीक हुएपूर्णिया®13®118वैशाली®12®85खगड़िया®12®269गोपालगंज®10®126नवादा®08®105रोहतास®07®217जहानाबाद®07®173सुपौल®07®90भागलपुर®06®207पटना®05®268सहरसा®04®77मधेपुरा®04®97गया®04®95बांका®04®127बेगूसराय®03®254नालंदा®03®114सारण®02®90दरभंगा®02®113समस्तीपुर®02®94अरवल®02®52जमुई 02®45कैमूर®01®94औरंगाबाद®01®75मुजफ्फरपुर®01®74सीतामढ़ी®01®65लखीसराय®01®63मुंगेर®01®159पूर्वी चंपारण®01®116