बेकाबू होकर पेड़ से टकराई कार, दो की मौत, 5 घायल, जन्मदिन की पार्टी के बाद सभी लौट रहे थे पटना
बलिया/पटना : उत्तर प्रदेशमें बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र में रविवार तड़के एक अनियंत्रित कार के पेड़ से जा टकराने से एक किशोरी समेत दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य घायल हो गये. पुलिस के अनुसार पटना से सात छात्र-छात्राएं जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए बैरिया आये थे. सबकी उम्र […]
बलिया/पटना : उत्तर प्रदेशमें बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र में रविवार तड़के एक अनियंत्रित कार के पेड़ से जा टकराने से एक किशोरी समेत दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य घायल हो गये. पुलिस के अनुसार पटना से सात छात्र-छात्राएं जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए बैरिया आये थे. सबकी उम्र 16 से 20 साल के आसपास थी.
उन्होंने बताया कि जन्मदिन की पार्टी के बाद सभी कार से रविवार तड़के पटना लौट रहे थे. रास्ते में बैरिया-मांझी मार्ग पर उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरायी. दुर्घटना में 19 वर्षीय पार्थ तथा 16 साल की लड़की गजल की मृत्यु हो गयी. उन्होंने बताया कि इस हादसे में कार सवार पांच अन्य युवक-युवतियां भी घायल हुई हैं. उन्हें सोनबरसा स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये रखवाया है.