लोकसभा चुनाव 2019 : पासवान, चिराग और पारस ने किया मंथन
पटना : लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही लोक जनशक्ति पार्टी की दिल्ली में पार्टी सुप्रीमो रामविलास पासवान, लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान और प्रदेश अध्यक्ष व पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री पशुपति कुमार पारस ने दिल्ली में चुनाव को लेकर बैठक की. चुनाव सात चरणों में होने के कारण पार्टी सुप्रीमो ने […]
पटना : लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही लोक जनशक्ति पार्टी की दिल्ली में पार्टी सुप्रीमो रामविलास पासवान, लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान और प्रदेश अध्यक्ष व पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री पशुपति कुमार पारस ने दिल्ली में चुनाव को लेकर बैठक की. चुनाव सात चरणों में होने के कारण पार्टी सुप्रीमो ने पहले से ही तैयार रणनीति में बदलाव किया है. लोजपा ने चार चरणों के हिसाब से अपनी चुनावी रणनीति बनायी थी. तीनों नेताओं के बीच जमुई, समस्तीपुर व हाजीपुर को छोड़ कर बाकी तीन सीटों पर किस-किस को उम्मीदवार बनाया जायेगा, इस पर भी करीब-करीब निर्णय ले लिया गया है. यह भी तय हुआ कि नवादा मिलने पर ही मुंगेर सीट छोड़ी जायेगी. प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं.
वहीं, लोजपा कार्यालय पर भी रविवार को देर शाम तक नेताओं को आना-जाना लगा रहा. पार्टी के वरिष्ठ नेता व चुनाव आयोग सेल के प्रभारी सत्यानंद शर्मा चुनाव संबंधी तैयारियों को लेकर विभिन्न कमेटियों के पदाधिकारियों से संपर्क को दिशा निर्देश दे रहे थे. पार्टी प्रवक्ता अशरफ अंसारी भी पार्टी कार्यों के प्रचार-प्रसार में जुटे हुए थे. पशुपति कुमार पारस के दिल्ली से लौटते ही पार्टी के सभी प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. रविवार को यह संदेश सभी को दे दिया गया.