पटना : सुपारी किलर और असलहा सप्लायर गिरफ्तार
बाकरगंज से कार्बाइन समेत कई हथियार व गोलियां बरामद पटना : पीरबहोर पुलिस ने बाकरगंज के मुहर्रमपुर इलाके में बड़ी कार्रवाई की है. यहां एक मकान में छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और अलग-अलग बोर की गोलियां, मैगजीन बरामद किया है. इसमें देशी कार्बाइन भी शामिल है. पुलिस ने दो लोगों को […]
बाकरगंज से कार्बाइन समेत कई हथियार व गोलियां बरामद
पटना : पीरबहोर पुलिस ने बाकरगंज के मुहर्रमपुर इलाके में बड़ी कार्रवाई की है. यहां एक मकान में छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और अलग-अलग बोर की गोलियां, मैगजीन बरामद किया है. इसमें देशी कार्बाइन भी शामिल है. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि गैंग के दो अन्य साथियों की तलाश कर रही है
इसके लिए पुलिस की टीम ने अशाेक राजपथ, कदमकुआं, पटना सिटी समेत कई इलाकों में छापेमारी की है. गिरफ्तार लोगों के नाम का खुलासा पुलिस नहीं कर रही है. पुलिस सूत्रों कि मानें तो अभी और हथियार की बरामदगी की संभावना है, कुछ गिरफ्तारियों के लिए छापेमारी जारी है. पकड़े गये लोगों सुपारी किलर और असलहा सप्लायर दोनों शामिल हैं. फिलहाल पुलिस ने एक कार्बाइन, एक पिस्टल 7.62 बोर की, दो पीस मैगजीन, एक नाइन एमएम मैगजीन, इंसास रायफल की दो गोली, 7.62 बोर की नौ गोली, 7.6 बोर की 27 गोली, 3.15 बोर की 20 गोली, तीन पिस्टल का बैरल बरामद किया गया है.
हथियारों का जखिरा बरामद करने के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जड़ खंगाल रही है. पुलिस सूत्रों कि मानें तो हथियार के साथ पकड़े गये लोगों का कनेक्शन व्यवसायी पुरूषोत्तम हत्याकांड से है. पुलिस हत्याकांड को लेकर ही छापेमारी कर रही थी. इस दौरान हथियार और गोलियों का जाखिरा हाथ लगा है. पूछताछ में पता चला कि पटना में राजू मियां को मारने के लिए सुपारी ली गयी थी. लेकिन पुलिस की कार्रवाई से अपराधियों की साजिश नाकाम हो गयी है.
दरसअल मुंगेर से एके-47 की बरामदगी, पिछले दिनों पूर्णिया से तीन एके-47 की बरामदगी के बाद पटना में जिस तरह से हथियार और गोलियां बरामद हुई है, उससे पुलिस के कान खड़े हो गये हैं. पुलिस इस बरामदगी को मुंगेर और पूर्णिया से जोड़कर देख रही है. पुलिस का शक अगर सही निकला तो बड़ा खुलासा तो होगा ही और हथियार भी पकड़े जायेंगे. इस मामले में डीएसपी टाउन, एएसपी ऑपरेशन अनिल कुमार की टीम छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि छानबीन चल रही है.